30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में नहीं हैं गणित व वज्ञिान विषय के शक्षिक

उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में नहीं हैं गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक कैंपस पेज के लिए शिक्षकों के अभाव में दम तोड़ रही है माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षाफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, मुंगेर. प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार के शिक्षा मंत्री भले ही यह राज्य भर के विद्यालयों को यह निर्देश दे दिये […]

उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में नहीं हैं गणित व विज्ञान विषय के शिक्षक कैंपस पेज के लिए शिक्षकों के अभाव में दम तोड़ रही है माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षाफोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, मुंगेर. प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार के शिक्षा मंत्री भले ही यह राज्य भर के विद्यालयों को यह निर्देश दे दिये हों कि मैट्रिक परीक्षा के पूर्व ही पाठ्यक्रम समाप्त किया जाये, किंतु शायद उन्हें यह पता ही नहीं है कि विद्यालयों में विषय वार शिक्षकों का घोर अभाव है. जिसके कारण पाठ्यक्रम पूरा करना संभव ही नहीं है. ऐसे ही विद्यालयों में से एक शहर के पीपल पांती रोड स्थित उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी प्लस टू विद्यालय भी है.शिक्षकों का है घोर अभावविद्यालय में नवम कक्षा में जहां 270 छात्र नामांकित हैं, वहीं दसवीं में कुल 230 छात्रों का नामांकन किया गया है. विद्यालय में शिक्षकों का कुल स्वीकृत पर 18 है. किंतु वर्तमान समय में मात्र 7 शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित हैं. अलग-अलग विषयों में जहां स्वीकृत पदों के अनुसार शिक्षकों की संख्या काफी कम है, वहीं गणित व विज्ञान विषय में शिक्षक हैं ही नहीं. जिसके कारण छात्रों को गणित व विज्ञान विषय की शिक्षा नहीं मिल पा रही है.बिना पढ़े ही छात्र देंगे गणित व विज्ञान की परीक्षा गणित व विज्ञान विषय में शिक्षक नहीं रहने के कारण इस विद्यालय के छात्र बिना पढ़ाई किये ही मैट्रीक की परीक्षा देंगे. छात्र अभिषेक कुमार, सुमन कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार सहित अन्य छात्रों ने कहा कि विद्यालय में गणित व विज्ञान की पढ़ाई एक भी नहीं हुई है. फिर भी परीक्षा तो देनी ही होगी. कई छात्रों ने यह कहा कि परीक्षा का समय नजदीक आ जाने के बाद भी जब गणित व विज्ञान के शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित नहीं हुए तो उनलोगों ने कोचिंग में उक्त विषय की पढ़ाई आरंभ कर दी है.विद्यालय में शिक्षकों की स्थितिविषय स्वीकृत पद पदस्थापितहिंदी 2 1संस्कृत 2 1अंगरेजी 2 1गणित 2 0विज्ञान 4 0सामाजिक विज्ञान 4 2उर्दू 1 1शारीरिक 1 1कहते हैं पाचार्यप्राचार्य डॉ सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन के लिए विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें