लखीसराय : 50 हजार का इनामी अपराधी खुटहा गांव निवासी मुरारी सिंह की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एसपी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि जिले के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत खुटहा ग्राम पंचायत के टोला पर के निवासी मुरारी सिंह पर हत्या,
फिरौती व रंगदारी के लगभग नौ मामले दर्ज हैं जो कि कई वर्षों से वांछित थे. इन पर खुटहा पंचायत की तत्कालीन मुखिया निशा देवी के पति अरविंद कुमार सिंह की हत्या सहित आधा दर्जन मामले से अधिक मामले बड़हिया व अन्य थाना में दर्ज हैं. विगत 22 दिसंबर को बिहार एसटीएफ के सहयोग से झारखंड के बोकारो शहर के शिवपुरी कॉलोनी थाना बालीडीह से उसे गिरफ्तार किया गया है.
मुरारी सिंह के विरुद्ध बड़हिया थाना में आठ मामले व झारखंड के धनबाद में फिरौती के लिए अपहरण का मामला दर्ज है. जिला पुलिस व एसटीएफ को मुरारी सिंह की वर्षों से तलाश थी.
मुरारी सिंह का अपराधिक इतिहास
1. बड़हिया थाना कांड संख्या 06/04 दिनांक 22.01.04 धारा 25/(1-बी) शस्त्र अधिनियम
2. बड़हिया थाना कांड संख्या 79/05 दिनांक 09.09.05 धारा 147,148,149,324,307 भादवि व आर्म्स एक्ट
3. बड़हिया थाना कांड संख्या 16/06 दिनांक 12.02.06 धारा 147,148,149,324,307 भादवि शस्त्र अधिनियम
4. बड़हिया थाना कांड संख्या 122/07 दिनांक 23.02.07 धारा 386 भादवि शस्त्र अधिनियम
5. बड़हिया थाना कांड संख्या 122/07 दिनांक 21.08.07 धारा 384,323,307 भादवि व शस्त्र अधिनियम
6. बड़हिया थाना कांड संख्या 16/08 दिनांक 21.02.08 धारा 386,302,379,223,241 , 34 भादवि शस्त्र अधिनियम
7. बड़हिया थाना कांड संख्या 17/08 दिनांक 21.02.08 धारा 323,341,307,387,504,506,34 भादवि शस्त्र अधिनियम
8. बड़हिया थाना कांड संख्या 24/08 दिनांक 11.03.08 धारा 341,342,323,324,307,384 भादवि शस्त्र अधिनियम9. निरसा(धनाबाद) थाना कांड संख्या 36/06 धारा 364ए, 34 भादविएसटीएफ के आने की भनक मुरारी को लग चुकी थी
लखीसराय. 50 हजार का इनामी अपराधी मुरारी सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के बाद बताया कि एसटीएफ के बोकारो आने की भनक उसे लग चुकी थी. एसटीएफ पांच दिनों से उसके पीछे लगा था. दुर्भाग्यवश वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया.