30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर नाच रही मौत, घटनाओं से नहीं सबक ले रहे हम

सड़कों पर नाच रही मौत, घटनाओं से नहीं सबक ले रहे हम प्रतिनिधि, लखीसरायजिले की सड़कों की सूरत बदलने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है. शनिवार को भी सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर अलीनगर गांव के समीप सड़क हादसे में बोलेरो पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी. एनएच 80 टू […]

सड़कों पर नाच रही मौत, घटनाओं से नहीं सबक ले रहे हम प्रतिनिधि, लखीसरायजिले की सड़कों की सूरत बदलने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी इजाफा हुआ है. शनिवार को भी सूर्यगढ़ा-लखीसराय एनएच 80 पर अलीनगर गांव के समीप सड़क हादसे में बोलेरो पर सवार छह लोगों की मौत हो गयी. एनएच 80 टू लेन निर्माण के बाद चिकनी सड़कों पर वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बन रहा है. वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर बेतरतीव ढंग से वाहन का परिचालन करने से बाज नहीं आ रहे. परिणामस्वरूप सड़कों पर मौत अपना तांडव कर रहा है. ढाई साल पहले एनएच 80 के चौड़ीकरण के बाद बेहतर सड़कों पर सुरक्षित यात्रा की आस लोगों में जगी थी. लेकिन चौड़ी सड़क के दोनों ओर अवैध ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों का पड़ाव, बालू व गिट्टी का भंडारण के कारण सड़कें संकीर्ण हो रही है. स्थिति यह है कि कई जगहों पर चौड़ी सड़कें छोटी पड़ रही हैं. एनएच किनारे गति सीमा पर नियंत्रण से संबंधित बोर्ड कहीं नजर नहीं आता. सड़क किनारे संकेतक, रिफ लेक्टर या गति सीमा का बोर्ड भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया. अतिक्रमण के कारण सिंगल रोड बन कर रह गया है एनएच 80 जिले में बड़हिया से मेदनीचौकी तक जगह-जगह एनएच का इस तरह से अतिक्रमण किया गया है कि सड़क सिंगल रोड बन कर रह गया है. शहर के विद्यापीठ चौक पर एनएच के दोनों ओर नो इंट्री में लगे ट्रक की वजह से संकीर्ण पथ पर हादसे की संभावना होती है. यहां ट्रकों को इस तरह खड़ा कर दिया जाता है कि सड़क पर सिर्फ एक वाहन के गुजरने का रास्ता होता है. बड़हिया से मेदनीचौकी तक सड़क किनारे खड़े किये गये ट्रक, ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों के कारण भी हादसे की प्रबल आशंका होती है. सूर्यगढ़ा से महज दो किलोमीटर दूर निस्ता गांव के समीप सड़क किनारे ट्रकों का अवैध पार्किंग बना हुआ है. यहां सड़क के दोनों ओर हर रोज एक से डेढ़ दर्जन ट्रक खड़ी कर दी जाती है. अलीनगर लाइन होटल के समीप भी यही हाल है. रामपुर व मानो गांव के समीप लाइन होटल के समीप भी ट्रकों का जमावड़ा होता है. बड़हिया के समीप भी स्थिति यही बनी हुई है. इतना ही नहीं लोग एनएच 80 पर ही बालू व गिट्टी का भंडारण करते हैं. जिसके कारण सड़क हादसे की संभावना काफी बढ़ जाती है. खतरनाक मोड़ पर होता है हादसासड़कों के खतरनाक मोड़ पर सर्वाधिक हादसा होता है. विद्यापीठ चौक के अलावे लखीसराय-सूर्यगढ़ा के बीच गढ़ी मोड़, खेमतरनी स्थान मोड़ व मानुचक गांव के समीप एनएच का मोड़ काफी खतरनाक है. यहां नजर हटी और दुर्घटना घटी वाली स्थिति बनी रहती है. इसके अलावे बड़हिया से मेदनीचौकी के बीच बड़हिया नागवती स्थान, तहदिया, डुमरी मोड़, प्रतापपुर, दरियापुर, साबिकपुर मोड़, डीएवी स्कूल के पास, बालगुदर मोड़, गढ़ी मोड़, रातपुर मोबाइल टावर के समीप, मानो गांव के समीप,अलीनगर लाइन होटल के पास, खेमतरनी स्थान मोड़, निस्ता गांव के समीप, मानुचक नवटोलिया गांव के समीप, मानुचक, नीरपुर, नंदपुर ढाला के समीप, अवगील ढाला के समीप व मिल्की ढाला के पास सर्वाधिक सड़क हादसा होता है. अप्रशिक्षित हाथों में वाहनों की कमान से जा रही लोगों की जानसड़क हादसे का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व नवसिखुआ वाहन चालकों के हाथों में वाहन की कमान होना है. अक्सर दुर्घटनाएं ओवरटेक करने की चक्कर में हो रही हैं. चिकनी सड़कों पर वाहन चालक गति सीमा की परवाह किये बगैर वाहनों को सड़कों पर अनियंत्रित गति से सरपट भगा रहे हैं. अक्सर बाइकर्स व अन्य वाहन चालक ओवरटेक कर वाहनों का परिचालन करते हैं. उन्हें यातायात नियमों से कोई लेना-देना नहीं होता है. नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो रहा है. वाहनों पर बैठते ही हवा से बात करना लोगों के लिये किसी शान से कम नहीं होता. खासकर युवा वर्ग इसी शेखी बघारने के चलते हादसा कर बैठते हैं ओर सड़क पर नियमों का पालन करने वालों के लिये परेशानी का सबब बनते हैं. युवा वर्ग शराब पीकर गाड़ी चलाना अपनी शान समझते हैं. इनके खिलाफ जांच या कार्रवाई अब तक सिफर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें