संग्रामपुर : गांव में इंदिरा आवास की जांच पड़ताल की. जांच के क्रम में कई लाभुक गलत पाये गये. जानकारी के मुताबिक संग्रामपुर पंचायत के इंदिरा आवास सहायक अजीत भारती के द्वारा वैसे लाभुकों को इंदिरा आवास का लाभ दिया जिन्हें पहले से इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है या उनके पास पक्का मकान पहले से मौजूद है.
जांच में पाया गया कि हरदेव मंडल की पत्नी नीलम देवी का पहले से पक्का मकान बना है. सीताराम मंडल की पत्नी सावित्री देवी को भी पूर्व से पक्का मकान बना हुआ है.
वहीं लालजीत मांझी, मखरी देवी को पहले भी इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है. उक्त लोगों से राशि लेकर इंदिरा आवास सहायक द्वारा गलत तरीके से बगैर जांच किये योजना का लाभ दिया गया.
इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि इस मामले में इंदिरा आवास सहायक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार भी मौजूद थे