23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में खुली अनियमितता की पोल

जांच में खुली अनियमितता की पोल डीएम के निर्देश पर पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों का किया निरीक्षणअधिकांश केंद्रों पर टीएचआर का वितरण नहींस्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक.प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रो व विद्यालयों में व्याप्त अनियमितता की पोल तब खुली जब शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई […]

जांच में खुली अनियमितता की पोल डीएम के निर्देश पर पदाधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों का किया निरीक्षणअधिकांश केंद्रों पर टीएचआर का वितरण नहींस्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक.प्रतिनिधि, सोनोप्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रो व विद्यालयों में व्याप्त अनियमितता की पोल तब खुली जब शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने एक साथ विभिन्न पंचायतो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलो का निरिक्षण किया़ जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर के निर्देश पर शुक्रवार को ये पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह जांच करने गये थे कि टेक होम राशन के तहत अनाज का वितरण हो रहा है या नही़ं जांच के दौरान बीडीओ यह देख कर दंग रह गये कि अधिकांश केंद्रों पर टीएचआर का वितरण हुआ ही नही. जबकि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 18 दिसंबर को सभी कें द्रो पर टीएचआर का वितरण होना था़ डीएम के निर्देशानुसार सरेबाद पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4, 5 व 6 पर जांच करने बीडीओ जब पहुंचे तो उन्होंने पाया कि तीनो ही केंद्र पर टीएचआर नही बंटा है़ बीडीओ ने बताया कि केंद्र संख्या 4 पर सहायिका रेखा देवी बिना सूचना के अनुपस्थित थी. जबकि नामांकित 40 बच्चों में महज 23 बच्चे उपस्थित थे जो अपने ड्रेस में नहीं थे़ केंद्र संख्या 5 पर भी महज 22 बच्चे उपस्थित थे़ दोनों ही केंद्र का पंजी संधारण अद्यतन नही था और न ही मीनू विवरणी व लाभार्थी सूची को प्रदर्शित किया गया था़ केंद्र संख्या 6 की स्थिति तो और भी बदत्तर थी़ दोपहर जब बीडीओ इस केंद्र पर पहुंचे तब केंद्र तो खुला था परंतु बच्चे नदारद थे़ यहां सेविका व सहायिका बगैर ड्रेस के सामान्य पोशाक में थी़ ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि टीएचआर नही मिला है़ शुक्रवार को केंद्रों पर मुख्य मंत्री कन्या सुरक्षा योजना का बांड भी वितरित करना था परंतु तीनो ही केंद्रों पर कोई बांड वितरित नही हुआ़ बीडीओ श्री कुमार द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरेबाद व उत्क्रमित उच्च विद्यालय अगहरा का भी निरीक्षण किया गया़ सरेबाद के उक्त विद्यालय में बीडीओ ने पाया कि शिक्षिका अनिता कुमारी गत चार दिनों से बिना सूचना अनुपस्थित थी़ आश्चर्य इस बात का था कि अनुपस्थिति के बावजूद प्रभारी द्वारा उपस्थिति पंजी में क्रॉस नही किया गया था़ अगहरा स्थित विद्यालय में जब बीडीओ पहुंचे तब वे यह देख हैरान रह गए कि विद्यालय में एक भी बच्चे नही थे़ शिक्षको ने बताया कि बच्चों को छुट्टी दे दी गयी़ यहां भी दो शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाये गए़ यहां बीडीओ द्वारा एमडीएम पंजी मांगे जाने पर भी उपलब्ध नही कराया गया़ इससे अलग सीडीपीओ श्वेता रानी ने भी शुक्रवार को महेश्वरी पंचायत के केंद्र संख्या 118 व 119 की जांच की गयी परंतु उन्हें सबकुछ ठीक ठाक मिला़ उन्होंने बतायी कि अपनी उपस्थिति में वे टीएचआर का वितरण करायी व 119 केंद्र पर एक बांड का भी वितरण करायी़ इधर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि उनके द्वारा की गयी जांच के दौरान थोड़ी बहुत अनियमितता पायी गयी़ बताते चले कि डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को बीडीओ,सीओ,सीडीपीओ व तमाम महिला प्रीवेक्षिकाओ द्वारा विभिन्न पंचायतो में एक साथ आंगनबाड़ी केंद्रों व स्कूलों का निरीक्षण किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें