शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक फोटो : 9(बैठक में भाग लेते डीईओ बीएन झा व अन्य)जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी उच्च विद्यालय/प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रवृति, पोशाक तथा साइकिल योजना आदि के लिए सभी लाभार्थी छात्र-छात्राओं का खाता बैंक में अवश्य खुलवाये और विद्यालय के प्रयोगशाला, जीम व पुस्तकालय का अवश्य सदुपयोग करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर को हर हाल में साफ सुथरा रखे और शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं के लिए यूरिनल की व्यवस्था करें. डीइओ श्री झा ने कहा कि हर हाल में ससमय विद्यालय खोले और विद्यालय में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें. विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के बारे में भी विभाग को अविलंब सूचित करें. विद्यालय में पढ़ाई का बेहतर माहौल हर हाल में विकसित करे. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी काशीलाल पासवान,जिला कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण राम, सहायक साधनसेवी मुर्तजा आलम, सहायक लेखापाल रौशन कुमार के अलावे इला कुमारी, गौरीशंकर सिंह, शशिशेखर प्रसाद, मो खालिद हुसैन, दीनानाथ पांडेय समेत दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
Advertisement
शक्षिा विभाग की समीक्षात्मक बैठक
शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक फोटो : 9(बैठक में भाग लेते डीईओ बीएन झा व अन्य)जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी उच्च विद्यालय/प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement