चेतू यादव हत्याकांड में दो गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत तेतरिया मंगरार निवासी चेतू यादव के हत्या में नामजद अभियुक्त पोचो यादव उर्फ गणेश यादव तथा मोचो यादव उर्फ गोवर्धन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना 2013 में भूमि विवाद के चलते हुई थी. इस घटना में चेतू यादव को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था.
जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मामले को लेकर थाना में कांड संख्या 49/13 के तहत मामला दर्ज था. दोनो लंबे समय से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष देवानंद पासवान के साथ अवर निरीक्षक विनोद झा,राजेश कुमार ठाकुर के साथ बीएमपी एवं सैप जवान शामिल थे.