सिमुलतला : शनिवार की संध्या सिमुलतला लाहाबन रेल खंड के टेलवा ब्रिज पर आनंद बिहार कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग जाने की आशंका पर लगभग 20 मिनट तक डाऊन रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित रहा. जानकार के अनुसार 13132 डाऊन आनंद बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 1 घंटे बिलंब से चल रही थी.
शनिवार की संध्या सिमुलतला स्टेशन से खुलने के बाद जैसे ही ट्रेन टेलवा पुल पर पार कर रही थी कि ड्राइवर को एक स्लिपर डब्बे के पहिया से धुआं निकलते दिखाई पड़ा. चालक ने आनन फानन में ट्रेन को रोक दिया और जब तक आग बड़ा रूप ले लेता. उस पर काबू पा लिया गया.
इस संदर्भ में सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक जीआर कांत ने बताया कि सिर्फ पहिये एवं ब्रेक के घर्षण से धुआं निकला था. बहुत ही साधारण बात थी और आसानी से ट्रेन प्रस्थान कर गयी. उक्त घटना में झाझा-जसीडी रेल खंड लगभग 20 मिनट तक ठप रहा. जिसमें 13008 डाऊन उद्यान आभा तुफान एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन पर रूकी रही.