इंदिरा गांधी की जयंती मनी
मेदनीचौकी : गुरुवार को स्थानीय तिलक कांग्रेस मैदान में देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती मनायी गयी. मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राम विलास सिंह ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी दृढ़ निश्चय व पक्के इरादे की लौह महिला थी.
मौके पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर प्रो नरेश कुमार, गोपाल सिंह, राजनीति सिंह, सफाहत हुसैन, मुकेश कुमार, सुरेश चंन्द्र पाठक, राधे कृष्ण सिंह, सच्चिदानंद सिंह आदि कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जयशंकर प्रसाद की पुण्यतिथि मनीमेदनीचौकी. छायावाद के अग्रपुरुष जयशंकर प्रसाद की 78 वीं पुण्यतिथि स्थानीय प्लस टू हाइस्कूल अमरपुर में समारोहपूर्वक मनायी गयी.
जयशंकर प्रसाद एक साथ महाकवि, श्रेष्ठ कथाकार, महत्वपूर्ण नाटककार, मौलिक व सुलभ निबंधकार, सांस्कृतिक चेतना के विचारक व इतिहास के पुनरुद्धारक थे. इस अवसर पर हिन्दी के प्राध्यापक प्रो धनंजय कुमार ने कहा कि उनका काव्य माननीय चिंता का काव्य है. डाॅ शशिभूषण ने कहा कि उनकी कविता सौंदर्य, मधुर व स्वप्न की गयी है.
डाॅ प्रभाकर ने कहा कि उनकी कामयनी, रामचरितमानस के बाद निर्विवाद रूप में हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ कृति है. समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य कृष्णदेव सिंह ने कहा कि उनकी प्रेम कविताओं में रूप माधुरी को आकंठ चाह भरी हुई है. अंत में महाकवि प्रसाद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर संगीत शिक्षक नटराज समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. प्रह्लाद को मंत्री बनाये जाने की मांगमेदनीचौकी.
विगत विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी प्रह्लाद यादव के प्रमुख चुनाव प्रचारकों में मंत्री में से बनवारी प्रसाद राय, रामटहल तांती, डाॅ सुनील कुमार, पूर्व मुखिया रंजन प्रसाद, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार पंकज, सुदामा रजक, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि ने प्रहृलाद यादव को नीतीश के मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग की हैं. उक्त लोगों के मुताबिक विधायक श्री यादव को चार बार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
सिंघल को श्रद्धांजलिलखीसराय/मेदनीचौकी. विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक अशोक सिंहल के निधन पर लखीसराय जिले के संघ के सदस्यों में वार्ड पार्षद गौतम कुमार, आर्यन कुमार, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, सूर्यगढ़ा मंडल के भाजपा अध्यक्ष नीलांबर झा,
जिला परिषद अमित सागर, सलेमपुर पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, नंदन कुमार, प्रेम कुमार, जलज कुमार, शैलेन्द्र सिंह, रामानुज सिंह, रामशंकर सिंह, राम शेखर सिंह, अकबर अली आदि ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनमेदनीचौकी.छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नाटकों का मंचन किया गया. युवा नाट्य परिषद सलेमपुर के कलाकारों के द्वारा बुधवार की रात डाकू जीवन पर आधारित सामाजिक नाटक चंबल का दादा का मंचन किया गया.
दर्शकों ने कलाकारों की भूमिका को काफी सराहा. वहीं प्रहसन कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उधर मेदनीचौकी क्षेत्र के अवगिल रामपुर पंचायत के हुसैना गांव में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि कैलास पोद्दार ने किया. उधर रविरंजन की देखरेख में भिड़हा गांव में आॅर्केष्ट्रा का आयोजन किया गया. जबकि पहाड़पुर गांव में भी नाटक का आयोजन किया गया.