मजदूरी मांगने गयी युवती के साथ दुष्कर्म
चकाई : थाना अंतगत बाबूडीह निवासी गुड़िया देवी ने घटियारी निवासी उमेश राय पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए चकाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि वह मजदूरी मांगने उमेश के घर गयी थी. उमेश ने हजार का नोट खुदारा करवा कर बिचकोड़वा में देने की बात कही. बिचकोड़वा से लौटते समय शाम सात बजे जोरिया में जबरन दुष्कर्म किया.
इस बाबत आरोपी उमेश ने बताया कि मजदूरी लेकर काम नहीं करने पर जब पूछने उसके घर पर गया था तो वे लोग गाली गलौज करने लगा तथा बहकावे में आकर थाना में मुकदमा कर दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.