राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन फोटो : 4(सेमिनार में भाग लेते एडीएम चौधरी अनंत नारायण व अन्य)जमुई . राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में एडीएम चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों का प्रभाव और महत्व विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए एडीएम श्री नारायण ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है और विचारों तथा भावनाओं की अभिव्यक्ति का एक प्रभावशाली माध्यम है. प्रेस अपने समाचार के प्रकाशन और प्रसारण के माध्यम से समाज तथा राष्ट्र को दिशा देती है. विचारों के अभिव्यक्ति केवल शब्दों के माध्यम से नहीं की जा सकती है. बल्कि कार्टून और व्यंग्य चित्र भी अभिव्यक्ति का एक साधन है. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से संकेतों में अपने विचारों को रखा जा सकता है. इससे समाज,सरकार और राष्ट्र को दिशा मिल सकती है. यह भी सशक्त और प्रभावशाली अभिव्यक्ति का माध्यम है. उपविकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि व्यंग्य का मुख्य कार्य व्यक्ति और समाज में सुधार लाना है. व्यंग्य चित्रों के माध्यम से सरकार को नयी दिशा दी जा सकती है और इससे राष्ट्र का कल्याण हो सकता है. इससे सही दिशा में चलने और सही कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुभाष कुमार,अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव,एसडीओ विजय कुमार,पत्रकार डाॅ मासूम रजा,डा. पंकज श्रीवास्तव, डाॅ निरंजन कुमार,अजय गुप्ता, रूपेश कुमार सिंह, केसी कुंदन, सूरज कुमार, बृजनंदन भगत, भूपेंद्र सिन्हा, सरोज आचार्य, राजेश कुमार, प्रशांत किशोर, अभिषेक सिन्हा, विभूति भूषण, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन फोटो : 4(सेमिनार में भाग लेते एडीएम चौधरी अनंत नारायण व अन्य)जमुई . राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में एडीएम चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में विचारों की अभिव्यक्ति के माध्यम के रूप में कार्टूनों व व्यंग्य चित्रों का प्रभाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement