17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल का बाजार गरम

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल का बाजार गरमलगभग सात करोड़ का होगा कारोबार पांच सौ दुपहिया व 35 से अधिक चार पहिया वाहन बिकने की संभावनाफोटो-02 चित्र परिचय: श्री राम हीरो एजेंसी में बाइक देखता ग्राहक फोटो- 03चित्र परिचय: जानकारी देते श्री राम हीरो एजेंसी के मैनेजर चिंटूफोटो- 04 चित्र परिचय: टीपीएस होंडा में सजी बाइक […]

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल का बाजार गरमलगभग सात करोड़ का होगा कारोबार पांच सौ दुपहिया व 35 से अधिक चार पहिया वाहन बिकने की संभावनाफोटो-02 चित्र परिचय: श्री राम हीरो एजेंसी में बाइक देखता ग्राहक फोटो- 03चित्र परिचय: जानकारी देते श्री राम हीरो एजेंसी के मैनेजर चिंटूफोटो- 04 चित्र परिचय: टीपीएस होंडा में सजी बाइक फोटो – 05चित्र परिचय: टीपीएस होंडा मे जानकारी देते मैनेजर अमित कुमारप्रतिनिधि, लखीसरायधनतेरस को मात्र चार दिन शेष रह गये हैं. इसको लेकर ऑटोमोबाइल बाजार में भी रौनक दिखने लगा है. इस धनतेरस के मौके पर ऑटोमोबाइल का बाजार गुलजार रहेगा. इस दौरान लखीसराय में लगभग तीन दर्जन चार पहिया वाहन व पांच सौ दुपहिया वाहन की बिक्री का अनुमान है. धनतेरस में सिक्योर्ड डिलीवरी के लिए लोगों ने बाइक की अग्रिम बुकिंग करा रखी है. प्रतिष्ठानों में बुकिंग के लिए अलग से व्यवस्था भी की गयी है. इसके अलावे धनतेरस के दिन खरीदारों को कोई असुविधा न हो व ज्यादा से ज्यादा वाहनों की डिलीवरी समय पर की जा सके इसके लिए एजेंसी द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गयी है. इधर खरीददार भी अंतिम समय में नहीं पड़ कर पहले ही अपने मनपसंद व बजट के वाहन की बुकिंग कराना पसंद कर रहे हैं. इस धनतेरस ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लगभग छह करोड़ का कारोबार होने की संभावना है. इनमें से अकेले दुपहिया वाहन से तीन करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है. ऑटोमोबाइल बाजार में भी धनतेरस में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों की ओर से आकर्षक ऑफर की घोषणा की गयी है. कहते हैं एजेंसी संचालक श्री राम हीरो के मैनेजर चिंटू जी ने बताया कि इस धनतेरस हीरो कंपनी की लगभग दो सौ बाइक बिक्री का अनुमान है. इनमें से 30 बाइक की बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस के पहले लगभग 70 से 80 बाइक की बुकिंग होने की संभावना है. चिंटू जी के मुताबिक सबसे ज्यादा डिमांड स्पलेंडर व पैशन प्रो बाइक की है. लगभग 40 स्पलेंडर बाइक व 30 पैशन प्रो बाइक बिक्री का अनुमान है. इसके अलावे ग्लैमर एफआइ, पैशन एक्स प्रो, एच एफ डिलक्स, सुपर स्पलेंडर व स्कूटी बाइक ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए 46 हजार से एक लाख 90 हजार तक की करिज्मा जेडएफआर बाइक उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि धनतेरस में कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए कोई स्कीम उपलब्ध नहीं है. इस मौके पर ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो व समय पर सुलभ तरीके से उन्हें बाइक उपलब्ध कराया जा सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए बुकिंग किये हुए बाइक को धनतेरस के एक दिन पहले ही तैयार कराया जा रहा है. इधर टीपीएस होंडा एजेंसी के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि धनतेरस के मौके पर एजेंसी द्वारा दो सौ बाइक बेचने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें से 57 बाइक की बुकिंग भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इस मौके पर कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए स्क्रैच कूपन के माध्यम से निश्चित उपहार योजना लागू की गयी है. इसमें प्रत्येक 50 कूपन पर दो ग्राहकों को प्रत्येक को एक ग्राम सोने का सिक्का निश्चित उपहार के रूप में मिलेगा. शेष ग्राहकों को 10 ग्राम चांदी का सिक्का निश्चित उपहार के रूप मे मिलेगा. श्री कुमार के मुताबिक सबसे ज्यादा डिमांड होंडा साइन गाड़ी की है. इसके अलावे ड्रीमा सीरीज में ड्रीमा न्यू, ड्रीमा युगो, ड्रीमा सीडी 100 बाइक व यूनिकॉर्न 160, स्टैनर, लिवो, स्कूटर में एक्टिवा 3-जी, एक्टिवा आई, एविऐटर आदि 10 मॉडल उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल 25 स्कूटर की बुकिंग हो चुकी है. ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है. चितरंजन रोड स्थित गायत्री टीवीएस के पार्टनर राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस में लगभग 100 बाइक बिक्री का लक्ष्य है. इनमें से तीस बाइक की बुकिंग हो चुकी है. ग्राहकों के लिए 51 हजार रुपये की रेंज में टीवीएस स्पोर्ट्स से लेकर 90 हजार रुपये तक की रेंज में अपाचे 180 बाइक उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि गायत्री ट्रैक्टरर्स द्वारा भी मैसी कंपनी के तीन ट्रैक्टर की बुकिंग की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें