खैरा: थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव से अपहृत शिक्षक रंजीत वर्णवाल व किसान राजेंद्र ठाकुर को अपराधियों ने मंगलवार की देर रात्रि मुक्त कर दिया. दोनों को अपराधियों ने 26 अक्तूबर की रात उनके घर से अगवा कर लिया था एवं उनके परिजनों से फिरौती की मांग की गयी थी. परिजनों द्वारा फिरौती की रकम अदा करने के बाद अपराधियों द्वारा दोनों को छोड़ा दिया . शिक्षक रंजीत व किसान राजेंद्र बुधवार की अहले सुबह अपने घर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों ने बताया कि अपराधियों ने मारपीट करते हुए आंख में पट्टी बांधकर 15 किलोमीटर दूर तक पैदल हमलोगों को पैदल जंगल में चलाया. साथ ही बताया कि खाना खाते समय आंख की पट्टी खोल दी जाती थी तथा खाने के लिए सत्तु एवं मुढ़ी दिया जाता था. फिरौती की रकम अदा करने में हुई देरी को लेकर अपराधियों ने हम दोनों को बुरी तरह से पीटा. इधर अपहृत की रिहाई से परिजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है एवं उनके रिश्तेदार एवं आस-पासे के लोगों का घर पर हुजूम था.
Advertisement
मुक्त हुए अपहृतों की जुबानी
खैरा: थाना क्षेत्र के रोपाबेल गांव से अपहृत शिक्षक रंजीत वर्णवाल व किसान राजेंद्र ठाकुर को अपराधियों ने मंगलवार की देर रात्रि मुक्त कर दिया. दोनों को अपराधियों ने 26 अक्तूबर की रात उनके घर से अगवा कर लिया था एवं उनके परिजनों से फिरौती की मांग की गयी थी. परिजनों द्वारा फिरौती की रकम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement