17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-पेंट का बढ़ा कारोबार, घर को सुंदर बनाने में जुटे लोग

लखीसराय : दशहरा के बाद लखीसराय शहर समेत जिले के लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. घर की साफ-सफाई व रंग-रोगन में लोग जुट गये हैं. बाजार भी इस मामले में पीछे नही है. चूना, सेम, पेंट व डिस्टेंपर की मांग बढ़ गयी है. बाजार में रंग, चूना आदि की दुकानों पर ग्राहकों […]

लखीसराय : दशहरा के बाद लखीसराय शहर समेत जिले के लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. घर की साफ-सफाई व रंग-रोगन में लोग जुट गये हैं. बाजार भी इस मामले में पीछे नही है. चूना, सेम, पेंट व डिस्टेंपर की मांग बढ़ गयी है.

बाजार में रंग, चूना आदि की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. इसके अलावे फेविकोल, वॉल पुट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस की मांग काफी बढ़ गयी हैं. डिमांड बढ़ने से रंग व पेंट की कीमतों में भी उछाल आया है. लोग प्लान कर रहे हैं कि इस बार अपने घरों में कौन से रंग से पुताई करायी जाये. ज्यादातर लोग चूने की जगह डिस्टेंपर व प्लास्टिक पेंट से घर व दुकानों की रंगाई-पुताई करना चाह रहे हैं.

इस कारण चूना व सेम की जगह पेंट की अधिक डिमांड है. पहले लोग चूना व नील मिलाकर खुद भी अपने घरों की पुताई कर लेते थे. लेकिन अब प्लास्टिक पेंट व डिस्टेंपर के आ जाने से अच्छे कारीगर के बिना घरों व दुकानों की रंगाई -पुताई संभव नहीं है. बाजार में डिस्टेंपर व प्लास्टिक पेंट की कई बेराइटी मौजूद है. इनके कारोबारी आशीष कुमार, जयप्रकाश साव, अमित कुमार आदि के मुताबिक लोगों में वास्तु शास्त्र के मुतबिक रंग करने की इच्छा बढ़ी है.

उनका मानना है कि इससे धर में सुख शांति बनी रहती है. अब लोग घर के बाहरी दीवार व अंदर की दीवार पर अलग-अलग कलर का पेंट करना पसंद कर रहे हैं. कारोबारी के मुताबिक पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डिस्टेंपर, प्लास्टिक पेंट, चूना, सेम, पटुआ व ब्रश की कीमत में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

अनुमान के मुताबिक जिले में लगभग तीन करोड़ का रंग-पेंट का कारोबार होने की संभावना है.रंगाई-पुताई के सामानों की कीमतसामान कीमतप्लास्टिक पेंट 160 से 500 रुपये प्रति लीटरडिस्टेंपर 900 से 1200 रुपये प्रति किलोचूना 12-15 रुपये प्रति किलोसेम 25 से 30 रुपये प्रति किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें