मां वैष्णवी दुर्गा मंदिरनहीं दिख रही चमकसिमुलतला . सिमुलतला स्टेशन प्रांगण में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूम धाम से पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस वर्ष यहां बिल्कुल उदासी छायी हुई है, ना कोई चहल-पहल और ना ही पूजा समिति के सदस्यों में खास दिलचस्पी देखने को मिल रहा है. हालांकि अन्य मंदिरों की तरह यहां भी कलश स्थापना के दिन से ही विधिवत पूजा अर्चना आरंभ है. मंदिर परिसर में कलाकारों द्वारा मां की प्रतिमा को भी अंतिम रूप दिये जाने की कोशिश जारी है. लेकिन यहां पंडाल आदि नहीं बनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा में इस मंदिर के अतीत पर अगर ध्यान आकृष्ट करें तो प्रत्येक वर्ष की पूजा में गुलजार रहने वाला मां का यह प्रांगण में इस वर्ष विरानगी छायी है. इस संदर्भ में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य डाॅ प्रकाश उर्फ बब्बन सिंह, संजय चौधरी, अनंत सिंह, सोनू कुमार, मोनू कुमार, टार्जन कुमार, रवि कुमार, चुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, अतिश राज आदि बताते है कि सिमुलतला में दुर्गा पूजा एवं मेले का आयोजन वर्षों से होता रहा है. विगत पांच वर्ष पूर्व हमलोगों ने यह कमान अपने हाथों में लिया तो यह आयोजन पूरे क्षेत्र में एक खास आकर्षण का केंद्र बन गया था. जिसमें स्थानीय प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता रहता था. लेकिन पिछले वर्ष कुछ लोगों के बहकावें में आकर तत्कालीन थानाध्यक्ष ने समिति के सभी सदस्यों पर धारा 107 लागू कर दिया गया था. पूजा आयोजन में जितने भी सदस्य भाग लेते थे. उसमें से अधिकतर युवा व छात्र वर्ग के थे. जो अपने कैरियर पर किसी प्रकार का दाग नहीं लगने देना चाहते है और इस कारण सभी सदस्य पूजा आयोजन से अलग हो गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मां वैष्णवी दुर्गा मंदिरनहीं दिख रही चमक
मां वैष्णवी दुर्गा मंदिरनहीं दिख रही चमकसिमुलतला . सिमुलतला स्टेशन प्रांगण में स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूम धाम से पूजा अर्चना व मेले का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस वर्ष यहां बिल्कुल उदासी छायी हुई है, ना कोई चहल-पहल और ना ही पूजा समिति के सदस्यों में खास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement