सिकंदरा में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या आक्रोशित लोगों ने किया थानाध्यक्ष से धक्का मुक्की,सड़क जाम एसपी ने किया थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित फोटो : 9 (घटना को लेकर पुलिस छाबनी में तब्दील सिकंदरा चौक), 9 ए (सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते एसपी जयंतकांत), 9 बी (रोते-बिलखते मृतक की पत्नी व बच्चे) प्रतिनिधि, सिकंदरा मुख्यालय के हाट मैदान स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार अर्द्धरात्रि अपराधियों ने एक व्यवसायी युवक को गोली मार कर हत्या कर दिया. बताते चलें कि सिकंदरा बाजार निवासी 32 वर्षीय संजीव नायक डेकोरेशन का कार्य करता था. दुर्गा पूजा को लेकर संजीव नायक शनिवार की रात पुरानी दुर्गा मंदिर में अपने सहयोगियों के साथ सजावट का काम करवा रहा था. तभी रात्रि तकरीबन एक बजे तीन की संख्या में आये अपराधियों ने मंदिर की सीढ़ी के समीप कुरसी पर बैठे संजीव नायक के कनपट्टी व सीने में गोली मार दिया. जिससे संजीव नायक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने लोगों में दहशत पैदा करने के उद्देश्य से दो बम भी फेंका. लेकिन एक भी बम नहीं फटा. घटना के दौरान वहां रहे मजदूरों ने करीब 200 गज दूर स्थित थाना पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को बरामद कर थाना ले आयी. शनिवार की सुबह घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण उग्र हो गये और जबरन संजीव नायक के शव को थाना से बाहर निकाल लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ धक्का मुक्की भी की. ग्रामीणों ने शव के साथ बाजार बंद कराते हुए सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया. ग्रामीणों के उग्र रवैये के कारण पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे एसडीपीओ निसार अहमद शाह को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीण थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी व एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे. लगभग दो घंटे के जाम के बाद एसपी जयंतकांत सिकंदरा पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों के बीच थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित करने की घोषणा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वहीं बीडीओ विकास कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रूपये की मुआवजा राशि प्रदान की. साथ ही मुआवजा के तौर पर मिलने वाले अन्य सुविधाओं को जल्द से जल्द प्रदान करने का आश्वासन देकर जाम तोड़वाया. सड़क जाम टूटने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. कहते हैं एसपी इस बाबत जानकारी देते हुए एसपी जयंतकांत ने बताया कि मदन मिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं संजीव नायक के हत्या की जांच भी की जा रही है. दोनों ही मामले में आरक्षी निरीक्षक कृष्ण कुमार को आइओ बनाया गया है. वहीं लगातार दो दिनों में हुई दो हत्याओं में थानाध्यक्ष संजय कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार मानते हुए उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिकंदरा में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
सिकंदरा में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या आक्रोशित लोगों ने किया थानाध्यक्ष से धक्का मुक्की,सड़क जाम एसपी ने किया थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित फोटो : 9 (घटना को लेकर पुलिस छाबनी में तब्दील सिकंदरा चौक), 9 ए (सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते एसपी जयंतकांत), 9 बी (रोते-बिलखते मृतक की पत्नी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement