22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएमबीआरएफ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

लखीसराय:मध्याह्न् भोजन योजना अंतर्गत जिले के स्कूलों में कार्यरत रसोइया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने भाजपा नेता सुजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुजीत कुमार […]

लखीसराय:मध्याह्न् भोजन योजना अंतर्गत जिले के स्कूलों में कार्यरत रसोइया की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले रसोइयों ने भाजपा नेता सुजीत कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुजीत कुमार ने कहा कि रसोइया दिनभर स्कूल में कार्य करते हुए बच्चों के लिए भोजन बनाने का काम करती है. इसके बावजूद उसे सिर्फ एक हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाना सरासर अन्याय है. सरकार रसोइया का इस तरह सिर्फ शोषण करने का काम कर रही है. आज के महंगाई के जमाने में एक हजार मासिक मानदेय कहीं से भी जायज नहीं कहा जा सकता. इसके साथ ही विद्यालय में अवकाश के समय इनका मानदेय काट लिया जाता है.

उन्होंने सरकार से रसोइया का मानदेय बढ़ाते हुए पांच हजार रुपये करने की मांग की. वहीं धरना की अध्यक्षता करते हुए संस्था के मिथुन कुमार ने कहा कि उनकी मांगों में एमडीएम योजना का ठेकेदारीकरण रोकने, कार्यरत रसोइया का फुल टाइम डय़ूटी व दिन पर दिन महंगाई को देखते हुए मानदेय पांच हजार रुपये करने, रसोइया का मानदेय भुगतान में निदेशक मध्याह्न् भोजन योजना समिति पटना के अनुदेश का अक्षरश: पालन करते हुए हर माह सात तारीख तक उनके निजी खाते में भुगतान करने,

कार्यरत रसोइया को स्थायी करते हुए 12 माह का मानदेय लागू करने, कार्यरत रसोइया को सरकार द्वारा पांच लाख का दुर्घटना बीमा मुफ्त कराने, ग्रामीण राजनैतिक परिवेश के कारण रसोइया को हो रहे परेशानी को देखते हुए रसोइया का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी के अधीनस्थ कराने, रसोइया विद्यालय में सफाईकर्मी चपरासी व रसोइया का काम करती है.

उनके कार्य को देखते हुए प्रति 30 बच्चों पर एक रसोइया नियुक्त करने तथा विद्यालय पर रसोई बनाने में धुआं रहित चूल्हा की मांग शामिल है. मौके पर शंकर कुमार सुमन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें