15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन

लखीसराय: सोमवार को शहर के नया बाजार स्थित तेली धर्मशाला में 16 जुलाई को लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष नीलम देवी ने की. बैठक का संचालन शिवरंजन सिंह उर्फ लाला बाबू ने की. सम्मेलन में बिहार […]

लखीसराय: सोमवार को शहर के नया बाजार स्थित तेली धर्मशाला में 16 जुलाई को लखीसराय विधान सभा क्षेत्र के जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष नीलम देवी ने की. बैठक का संचालन शिवरंजन सिंह उर्फ लाला बाबू ने की.

सम्मेलन में बिहार के पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य सभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी एवं प्रदेश के अन्य नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने विस्तार से चर्चा की. बैठक में जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया और इसे प्रत्येक प्रखंड में जाकर जदयू के सभी साथियों को इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने की जिम्मेवारी दी गयी.

जिला कमेटी द्वारा सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में पंचायत के जदयू साथी में से किसी को भी नहीं छोड़ें. बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अनिवार्य है. बैठक में प्रदेश पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव रामानंद मंडल, पूर्व विधायक फुलैना सिंह, प्रदेश सचिव अमरेश कुमार अनीश, पूर्व जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा उर्फ नुनु बाबू, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह, सत्यनारायण महतो, मोहन भगत, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, केदार प्रसाद कुशवाहा, कपिलदेव महतो, अशोक यादव, रघुनाथ साह, रामशंकर साव, सुरेंद्र महतो, मदन मोहन चंद्रवंशी, राजेंद्र दास, मो रजा आलम, मुन्ना राय, नवल महतो, अरुण कुमार, नीरज कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, रामस्वारथ सिंह, संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें