22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोखर में दिया जहर, चार लाख की मछलियां मरीं

फोटो संख्या 24- डोभा में मरा मछली उपलाया फोटो संख्या 25- मरा मछली सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के माणिकपुर ओपी के हलदिया गोपालपुर गांव स्थित हलदिया डोभा में शनिवार की देर रात रात अज्ञात लोगों द्वारा जहर देने से चार लाख रुपये की मछलियां मर गयीं. इस बाबत मो बासु ने बताया कि 6 लोगों […]

फोटो संख्या 24- डोभा में मरा मछली उपलाया फोटो संख्या 25- मरा मछली सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के माणिकपुर ओपी के हलदिया गोपालपुर गांव स्थित हलदिया डोभा में शनिवार की देर रात रात अज्ञात लोगों द्वारा जहर देने से चार लाख रुपये की मछलियां मर गयीं. इस बाबत मो बासु ने बताया कि 6 लोगों द्वारा रोजगार के उद्देश्य से उक्त डोभा को लिया गया था. इसमें श्रमजीवी मत्स्य सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा स्व राजेंद्र साव के पुत्र साकेश साव के नाम से एक साल का बंदोबस्ती करवायी थी. इसमें पार्टनरमुन्ना साव, राजेश, टुनटुन, धीरज साव थे. राशि जमा कर एक माह पूर्व 70 हजार रुपये की मछली का बिचड़ा गिराया गया था. लगभग चार लाख रुपये की मछली तैयार होने की संभावना थी. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वर्चस्व की लड़ाई को लेकर उक्त डोभा में जहर डाल कर मछली को मार दिया गया. इधर माणिकपुर प्रभारी हरिशंकर कश्यप ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें