लखीसराय: स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय केआरके मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग की ओर कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कृषि यंत्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित डीएओ मनोज कुमार, उपस्थित कृषि विभाग के सभी जिला कृषि विज्ञान पदाधिकारी भास्कर मंडल सहित तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, एसएमएस प्रदर्शनी को देखने आने वाले किसानों को कृषि यंत्रों तथा फसल की जानकारी दे रहे थे.
मौके पर नीरज कुमार, धर्मेंद्र चौधरी, अजीत कुमार, पवन कुमार, रत्नेश कुमार,राजीव कुमार, निरंजन कुमार, कृष्ण किशोर कुमार , महेंद्र चौधरी, विकास कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे. पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में अव्वल आये प्रतिभागी लखीसराय: जिला स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को विज्ञान भवन में पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रतिभा का जौहर दिखाया. निर्णायक मंडल के सदस्य रामानुज प्रसाद सिंह ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल के छात्र आयुष कुमार प्रथम, केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अनीति कुमारी ने द्वितीय तथा केंद्रीय विद्यालय के ही अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं रंगोली ग्रुप में केंद्रीय विद्यालय प्रथम, बालिका विद्यापीठ द्वितीय एवं एम ए घोंघसा मध्य विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया .