23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद किसान डालने लगे खेतों में बिचड़ा

लखीसराय: जिले में मॉनसून प्रवेश करते ही बारिश के बाद खरीफ फसल उत्पादक किसानों द्वारा धान की बुआई शुरू हो गयी है. जिले के चानन, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक व हलसी प्रखंडों में धान उत्पादक किसान खेतों में धान का बिचड़ा गिराते देखे गये. वहीं दियारा क्षेत्र पिपरिया, बड़हिया प्रखंड में मक्का, अरहर, नरकटिया, ढैंचा, सोयाबीन […]

लखीसराय: जिले में मॉनसून प्रवेश करते ही बारिश के बाद खरीफ फसल उत्पादक किसानों द्वारा धान की बुआई शुरू हो गयी है. जिले के चानन, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक व हलसी प्रखंडों में धान उत्पादक किसान खेतों में धान का बिचड़ा गिराते देखे गये. वहीं दियारा क्षेत्र पिपरिया, बड़हिया प्रखंड में मक्का, अरहर, नरकटिया, ढैंचा, सोयाबीन व साग सब्जी की बुआई मे किसान जुट गये हैं. ज्ञात हो कि मॉनसून का प्रवेश देर से होने के कारण किसान चिंतित थे.

किसान प्रह्वाद प्रसाद सिंह, दशरथ प्रसाद सिंह, उमेश महतो , राजेंद्र यादव, लाला बाबू आदि ने बताया कि बारिश होने से खरीफ फसल की बुआई हो जायेगी. कृषि वैज्ञानिक डॉ नृपेंद्र राय ने बताया कि किसान इन फसलों की कम समय वाली प्रजाति को खेतों में लगायें. ताकि कम समय में ही अच्छी पैदावार हो सके.

त्नकिसानों के चेहरे पर लौटी रौनक : चानन. मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है. शुक्रवार की रात से ही लगातार हो रही झमाझम बारिश होने के कारण किसान धान का बिचड़ा, मक्का सहित अन्य फसलों की खेती में आसानी हुई है. किसान राजेंद्र पंडित, योगेंद्र यादव, वाल्मीकि मंडल, केदार बिंद, राजेंद्र बिंद, प्रकाश शर्मा, नगीना यादव, प्रकाश सिंह, शिवनंदन मंडल, कामेश्वर मंडल, शशिभूषण राय, रंधीर सिंह सहित दर्जनों किसान ने बताया कि धान के बिचड़ा गिराने के लिए सारे किसान परेशान हो रहे थे. लेकिन अब किसान आराम से धान की बीज का बुआई की तैयारी में जुट जायेंगे. खेत की सिंचाई के लिए झरना का पानी लेने के कारण किसानों के बीच कई बार मारपीट हो चुकी है. बारिश होने से क्षेत्र के सभी किसान खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें