लखीसराय. गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संवर्धन कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह बनाने को लेकर नगर परिषद के वार्ड नं 13 संतर मुहल्ला स्थित काली मंदिर में आंध्र प्रदेश महिला अभिवृद्धि सोसाइटी का चयन किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र स्तरीय संघ का गठन किया गया. इस संघ का नाम मां काली रखा गया और इसकी अध्यक्षा आशा देवी बनायी गयी है. मौके पर नगर परिषद के नगर प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, कलस्टर कोऑर्डिनेटर नवल किशोर, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर संगीता सिंह, विशेखा, सोनी, रेणु, ममता,एनवीएलएम के अमित कुमार सिन्हा एवं आशुतोष नारायण उपस्थित थे.विधिज्ञ संघ ने बैठक कर मृतक अधिवक्ता को सहायता देने का लिया निर्णयलखीसराय. अधिवक्ता मधुसूदन प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मृतक अधिवक्ता के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इसके बाद अधिवक्ता के परिजनों को आर्थिक सहायता को लेकर 51 हजार रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत 11 हजार रुपये तत्काल उपलब्ध कराये गये और शेष 40 हजार रुपये शुक्रवार 26 जून को संघ के महासचिव ओम प्रकाश वर्मा तथा कार्यकारिणी सदस्य के द्वारा मृतक अधिवक्ता के परिजनों को दिया जायेगा. इसके अलावा उक्त अधिवक्ता के इलाज के दौरान चिकित्सक डा प्रभात शर्मा की लापरवाही एवं उनके व्यवहार की निंदा की गयी.
Advertisement
क्षेत्र स्तरीय संघ का गठन
लखीसराय. गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संवर्धन कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह बनाने को लेकर नगर परिषद के वार्ड नं 13 संतर मुहल्ला स्थित काली मंदिर में आंध्र प्रदेश महिला अभिवृद्धि सोसाइटी का चयन किया गया. उक्त आशय की जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement