15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी आशा ने दिया धरना

हलसी. प्रखंड की आशा कर्मियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के समीप धरना दिया. आशा कर्मी की हड़ताल से प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गयी है. प्रसव पीडि़त महिलाओं को इससे काफी परेशानी हो रही है. संघ की अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि […]

हलसी. प्रखंड की आशा कर्मियों ने अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर चौथे दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी के समीप धरना दिया. आशा कर्मी की हड़ताल से प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा बाधित हो गयी है. प्रसव पीडि़त महिलाओं को इससे काफी परेशानी हो रही है. संघ की अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. धरना कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी, मंती, सुमति, सचिव रीना कुमारी, नीतू कुमारी आदि शामिल थीं.बार-बार बिजली जाने से लोग परेशानहलसी. प्रखंड के कई गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत अभी भी बिजली नहीं पहुंच पायी. समस्या बरकरार है. जहां बिजली पहुंची है, वहां नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इसकी वजह है जर्जर तार का बार-बार टूटना. बिजली के तार टूटने से अप्रिय घटना का अंदेशा बना रहता है. कई स्थानों पर तार टूटने से आग लग चुकी है. विभाग द्वारा कई स्थान पर घटिया तार लगाया गया है. इससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीण भरत महतो, रिजवान बेग, प्रकाश शर्मा, चंद्रिका महतो आदि ने विभाग से घटिया तार बदलने की मांग की है. पावर ग्रिड ऑपरेटर शंभु कुमार ने कहा कि कहा कि हलसी प्रखंड को 23 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. कई जगह पर बिजली तार बदला जा रहा है. इसी कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है या अवधि में कटौती हो सकती है. वहीं कनीय अभियंता निशा प्रियदर्शी ने भी बिजली तार बदले जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें