मेदनीचौकी : शुक्रवार की सुबह 8 बजे मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के समीप किऊल नदी में स्नान के क्रम में माणिकपुर ओपी क्षेत्र के माणिकपुर निवासी श्याम सुंदर कुमार की पत्नी निभा कुमारी (28 वर्षीय) गहरे पानी में चली गयी और डूबने-उतराने लगी. लोगों ने उसे बाहर किया तब तक उसने दम तोड़ दिया. उसके पार्थिव शरीर को सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. कार्यरत चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि एटेंडेंट द्वारा पता चला कि मरीज मृत है.
पारिवारिक लाभ के लिए पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पंकज कुमार ने बीडीओ से गुहार लगायी. बीडीओ ने लाभ दिये जाने का आश्वासन दिया. माणिकपुर ओपी पुलिस के अनुसार घटना मेदनीचौकी थाना क्षेत्र की है. वहीं यूडी दर्ज होगा. लाश को मेदनीचौकी थाना ले जाने की तैयारी में परिजन लग गये जबकि पति श्याम सुंदर कुमार लगातार बेहोश हो रहे थे.
निभा कुमारी एक विवाह समारोह में हुसैना स्थित अपने मायके गयी हुई थी. अपनी गोतनी अनीता देवी व करुणा देवी के साथ शुक्रवार की सुबह स्थानीय नदी में स्नान करने गयी जहां उसकी डूबने से मौत हो गयी. उसके 8 वर्षीय पुत्र नयन और 5 वर्षीय पुत्र अमन अपनी मृत मां के पार्थिव शरीर के पास विलाप कर रहे हैं.