23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों में घुसता है नाले का पानी, उड़ाही की मांग

मेदनीचौकी. थाना क्षेत्र के देवघरा गांव में नाले पानी का निकास रोक किये जाने से उसमें जलजमाव हो गया है. पानी सड़ जाने से इससे दुर्गंध आता है. बिंदेश्वरी महतो के घर से राजेंद्र महतो के घर के समीप सुरक्षा तटबंध तक नाले का पानी नहीं बहता है. जलजमाव होने से पानी घरों में घुस […]

मेदनीचौकी. थाना क्षेत्र के देवघरा गांव में नाले पानी का निकास रोक किये जाने से उसमें जलजमाव हो गया है. पानी सड़ जाने से इससे दुर्गंध आता है. बिंदेश्वरी महतो के घर से राजेंद्र महतो के घर के समीप सुरक्षा तटबंध तक नाले का पानी नहीं बहता है. जलजमाव होने से पानी घरों में घुस जाता है. ग्रामीण मंटू कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, गिरीश महतो, रमेश महतो व वार्ड नंबर 10 के सदस्य बोकू साव ने नाले की उड़ाही की मांग की है. इस संबंध में ताजपुर पंचायत की मुखिया व प्रेमा कुमारी ने कहा कि राशि मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर नाली की उड़ाही करायी जायेगी. 21 से 25 जून तक चलेगा पोलियो उन्मूलन चक्रमेदनीचौकी. स्थानीय पीएचसी स्थित सभा भवन में शुक्रवार को डॉ वीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में 21 जून से 25 जून तक चलने वाले पोलियो उन्मूलन चक्र के लिए पोलियो कर्मियों की बैठक की गयी. जिसमें ट्रांजिट टीम के 21, मोबाइल टीम के पांच तथा सब डिपो होल्डर के 10 कर्मी शरीक हुए. मौके पर डॉ अशोक कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनीटर सुधीर कुमार मौजूद थे. हड़ताल से टीकाकरण बाधित होने की आशंकामेदनीचौकी. स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सात जून से आयोजित मुख्यमंत्री सघन टीका अभियान चक्र एक के बाधित होने की आशंका है. 10 जानलेवा बीमारियों से बच्चों के बचाव के लिए यह अभियान चार चक्रों में चलाया गया है. पोलियो, टीबी, गलघोंटू, काली खांसी, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी, हिमोफिलस, इंफ्लूएंजा टाइप बी, खसरा एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस जैसे जानलेवा रोगों से बचाव के लिए यह अभियान चलाया गया है. डब्ल्यूएचओ सुधीर कुमार ने यह सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें