15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाला निर्माण रुके रहने से लोगों को परेशानी

निर्माण की गुणवत्ता खराब देख कर रोक दिया गया था निर्माणफोटो संख्या 14चित्र परिचय- ढक्कन विहीन नाला लखीसराय. शहर की मुख्य सड़क के दोनों ओर नगर परिषद द्वारा नाला बनाने को लेकर बनाये गये गड्ढे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि लोग नाला निर्माण प्रारंभ होने से खुशी का इजहार कर रहे […]

निर्माण की गुणवत्ता खराब देख कर रोक दिया गया था निर्माणफोटो संख्या 14चित्र परिचय- ढक्कन विहीन नाला लखीसराय. शहर की मुख्य सड़क के दोनों ओर नगर परिषद द्वारा नाला बनाने को लेकर बनाये गये गड्ढे से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि लोग नाला निर्माण प्रारंभ होने से खुशी का इजहार कर रहे थे. वहीं कार्य प्रारंभ होने के बाद बीच में ही संवेदक द्वारा कार्य बंद कर दिये जाने से लोगों में आक्रोश है. इस संबंध में स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि नगर परिषद द्वारा एक माह पूर्व नाला निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. उस समय लोगों को लगा था कि अब उनकी समस्याओं का निदान हो जायेगा, लेकिन कार्य शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद कार्य रोक दिया गया. इससे घर से निकलने में परेशानी हो रही है. लोग लकड़ी के तख्ते के सहारे घर से बाहर निकल रहे हैं. उसपर भूकंप आने का खतरा बना हुआ है. यदि भूकंप का जोरदार झटका पुन: आता है, तो लोग घर से बाहर तक नहीं निकल सकेंगे. क्या कहते हैं वार्ड पार्षदवार्ड संख्या के 27 के पार्षद बालकृष्ण वर्मा ने बताया कि नाला निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं देख कार्यपालक अभियंता अरविंद सिंह ने काम पर रोक लगा दी है. संवेदक को कार्य में सुधार लाने को कहा गया है, लेकिन कार्य में सुधार नहीं किया जा रहा है. अभियंता द्वारा कहा गया है कि यदि कार्य में सुधार नहीं लाया गया तो उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें