22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न संगठनों ने भूकंप में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

लखीसराय. सोमवार को नया बाजार धर्मशाला में एसएफआई एवं डीवाईएफआई की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुभाष कुमार ने की. बैठक में नेपाल एवं बिहार सहित अन्य राज्यों में आये भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा. डीवाइएफआइ के जिला संयोजक सह वार्ड पार्षद सुनील कुमार […]

लखीसराय. सोमवार को नया बाजार धर्मशाला में एसएफआई एवं डीवाईएफआई की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सुभाष कुमार ने की. बैठक में नेपाल एवं बिहार सहित अन्य राज्यों में आये भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा. डीवाइएफआइ के जिला संयोजक सह वार्ड पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि आज इस त्रासदी में नेपाल के प्रधान मंत्री दुनिया भर के लोगों से रक्तदान की अपील कर रहे हैं. एसएफआई के जिला सचिव अमर्त्य सेन ने कहा कि भूकंप से समझदारी से निबटना होगा. मौके पर गौरव कुमार,रौशन कुमार सिंह,सुधीर कुमार, दशरथ कु मार, शिवम कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. वही दूसरी ओर स्थानीय प्रेरणा ज्ञान भारती स्कूल में सीपीआइ एम की जिला कमेटी ने शोक सभा आयोजित कर नेपाल एवं भारत के राज्यों में आयी भूकंप में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी के जिला सचिव कॉ मोती साह ने कहा कि पार्टी हर संभव मदद करने को तैयार है. पार्टी के सदस्य भिक्षाटन कर जिला प्रशासन की मदद से भूकंप पीडि़त को राहत पहुंचायेगी. सभा की अध्यक्षता कॉ चंद्रदेव पासवान ने की. मौके पर प्रेम कुमार, अनिक महतो, राज कुमार सिंह, बच्चन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे. चोरी के विभिन्न मामलों में चार गिरफ्तारलखीसराय. किऊल रेल जीआरपी पुलिस ने चोरी के विभिन्न मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि नवादा जिले के गोंदापुर निवासी मो परवेज एवं पप्पू आलम, चौबीस परगना पश्चिम बंगाल निवासी बमास चौधरी तथा पश्चिम बंगाल के ही खड़गपुर निवासी जिमासा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. चारों पर रेल क्षेत्र में चोरी का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें