लखीसराय : भाकपा नगर कमेटी की बैठक सोमवार को जिला कार्यालय में विश्व रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित पार्टी के जिला सचिव जितेंद्र कुमार ने देश के वर्तमान परिस्थितियों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गरीबों के कीमत पर उद्योगपतियों एवं देशी-विदेशी कंपनियों का हित साधने में लगी है. आगामी 14 मई को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ पटना में रैली आयोजित की जायेगी.
इसमें कम से कम एक लाख किसान शामिल होंगे. लखीसराय से पांच हजार लोग पार्टी के बैनर तले इस प्रतिरोध मार्च में शामिल होंगे. नेता रवि विलोचन वर्मा ने कहा कि आंदोलन की धार तेज करने के लिए नगर संगठन को मजबूत करना जरूरी है. उन्होंने नगर से सात सौ सदस्य तथा समर्थकों के 14 मई को पटना की रैली में पहुंचने की बात कही. इसकी सफलता के लिए शहर के 17 वार्ड में आम सभा करने की तिथि निर्धारित की गई. बैठक में जिला कार्यालय सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर सहायक मंत्री श्री राम भगत, नगर कमेटी सदस्य रिंकू कुमारी, शाहनाज, ललन वर्मा, अरुण कुमार साव, सोनू कुमार, अवधेश कुमार निराला, विनोद कुमार,अभय कुमार, जानकी तांती उपस्थित थे.