22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैता बांध रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर पलटा

लखीसराय: किऊल-जमालपुर रेल मार्ग पर धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित दैता बांध अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पर सोमवार की देर शाम एक पत्थर लदा ट्रैक्टर पलट जाने से इस मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक पत्थर लदा ट्रैक्टर दैता बांध रेलवे […]

लखीसराय: किऊल-जमालपुर रेल मार्ग पर धनौरी व उरैन रेलवे स्टेशन के बीच स्थित दैता बांध अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पर सोमवार की देर शाम एक पत्थर लदा ट्रैक्टर पलट जाने से इस मार्ग पर लगभग डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक पत्थर लदा ट्रैक्टर दैता बांध रेलवे क्रासिंग को पार करने के क्रम में पलट गया. इससे ट्रैक पर पत्थर बिखर गया. आनन फानन में ट्रैक्टर चालक अपने गाड़ी लेकर फरार हो गया. इस वजह से इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन को रोक दिया गया.

इस दौरान 3235 अप साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस उरैन तथा 53044 डाउन राजगीर-हावड़ा पैसेंजर धनौरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. घटना की सूचना मिलने पर रेलकर्मियों ने पत्थर को हटा कर लगभग डेढ़ घंटे बाद परिचालन को शुरू कराया गया. इस संबंध में जमालपुर के रेल यातायात निरीक्षक राजकमल यादवेंदु ने बताया कि ट्रैक्टर के दैता बांध अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान फंस गया और उसका डाला पलट गया तथा उसमें रखा पत्थर ट्रैक पर बिखर गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों द्वारा घटना स्थल पहुंच पत्थर को हटाया गया तथा रेल परिचालन शुरू कराया गया. वहीं आरपीएफ के जमालपुर यार्ड निरीक्षक ने दूरभाष पर बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ज्ञात हो कि दिसंबर महीने में रेलवे ने इस अवैध दैता बांध रेलवे क्रासिंग को अवैध घोषित कर इसे बंद करने कोशिश की थी. इसका स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया था. यह दर्जन भर गांव के लोगों के आवागमन का साधन है. लेकिन यह भी सच है कि रेलवे द्वारा अवैध घोषित इस क्रॉसिंग पर अभी तक आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है. पिछले वर्ष चार मई की रात्रि एक पिकअप वैन क्रॉसिंग से होकर पार करने के क्रम में मालगाड़ी से टकरा गयी थी. इसमें एक घंटा रेल यातायात बाधित रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें