झाझा : सूबे की सरकार विकास की गंगा बहा रही है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की विकास तेज गति से हो रहा है. बिहार सरकार ने प्रत्येक प्रखंड में एक स्टेडियम के निर्माण पर कायम है झाझा चरघरा पुल के पास एक बड़ा स्टेडियम का निर्माण खेल विभाग के द्वारा किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के भवन निर्माण मंत्री दमोदर रावत ने झाझा के भलुआ गांव में माडा योजना के तहत बने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के रैन बसैरा के लिए बने सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर कही.
उन्होंने कहा कि माडा योजना के तहत एक सामुदायिक भवन का और निर्माण कराया जायेगा. चूंकि दो कमरे का बना सामुदायिक भवन क्षेत्र के अनुसूचित जनजातियों के लिए काफी नहीं है. राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति के लिए कई योजनाओं पर बल दिया है.
मौके पर चरघरा वासियों की मांग पर 20 लाख से एक भवन के निर्माण को भी मंजूरी देते हुए कहा कि इसका उपयोग सामाजिक कार्यों के लिए करें. जनजाति के नेता बिंदू सोरेन ने मंत्री से महादलित विकास मित्र के चयन के धांधली की बात उठायी. मंत्री श्री रावत ने मामला को देखने की बात कही.
मौके पर पर तकनीकी शेल के शैलेंद्र कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कैयूम अंसारी, रामस्वरूप पंडित, अंचलाधिकारी अवधेश कुमार नेपाली, कल्याण पदाधिकारी शैलेश जायसवाल, सुबोध केशरी, कृष्णनंदन सिंह, संजय साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.