लखीसराय. सदर प्रखंड परिसर में मंगलवार को नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा ने किया. शिविर में कुल 295 लोगों की नि:शक्तता जांच की गयी. 200 से अधिक लोगों को लौटना पड़ा. प्रखंड की सभी दस पंचायतों के लिए शिविर में अलग-अलग काउंटर लगा हुआ था.
शिविर में मुक-बधिर 80, नेत्र मरीज 79, अंग दोष के 159 लोगों की जांच कीगयी. नि:शक्तों ने रेलवे सुविधा पास, नि:शक्त पेंशन आदि के लिए आवेदन दिया. मौके पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अलावा, मो गालिब हुसैन, अजीत कुमार, शान महबूब आदि उपस्थित थे. बुधवार को दिन भर नहीं रहेगी बिजली सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रहेगी बिजली गुल लखीसराय. बुधवार को शहर वासियों को बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ेगा. सूत्रों के अनुसार, शहर के नया बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों को लेकर समाहरणालय के समीप पावर ग्रिड से सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बिजली काटी जायेगी.
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रोजेक्ट एएसएम विवेक कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार को शहर में मेंटेनेंस कार्य चलाया जायेगा. इसे लेकर शहर के कोर्ट एरिया, पंजाबी मुहल्ला, पचना रोड, गोशाला सहित अन्य क्षेत्रों की बिजली काटी जायेगी. शोक सभा आयोजित लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड के सेठना गांव में समाजसेवी विष्णुदेव सिंह (72) की मौत से गांव में शोक है. वे लंबे समय से बीमार थे. गांववालों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर अजय कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.