Advertisement
कजरा में अब लगेगा अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र में बन रहे पावर प्लांट की क्षमता अब 1320 मेगावाट से बढ़ कर 4 हजार मेगावाट की हो गयी है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा के भाजपा विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ स्थित एनटीपीसी का उद्घाटन करने आये केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष […]
लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र में बन रहे पावर प्लांट की क्षमता अब 1320 मेगावाट से बढ़ कर 4 हजार मेगावाट की हो गयी है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा के भाजपा विधायक प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि पिछले दिनों बाढ़ स्थित एनटीपीसी का उद्घाटन करने आये केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल तथा केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से इस संबंध में विशेष आग्रह के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने एनटीपीसी के चेयरमैन अरुप राय चौधरी से कजरा के पावर प्लांट को पूर्णत: अपने कब्जे में लेते हुए उसे 4 हजार मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट बनाने को कहा.
जिसके बाद एनटीपीसी की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. जिसके तहत अब इस पावर प्लांट में एनटीपीसी की भागीदारी शत-प्रतिशत होगी. पूर्व में इसमें एनटीपीसी व बिहार सरकार की 83-17 प्रतिशत की थी. विधायक श्री पटेल ने कहा कि मेगा पावर प्लांट लगने से यह क्षेत्र आर्थिक रूप से विकसित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि 10 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा. वहीं वर्तमान समय में जमीन की उपलब्धता व घेराबंदी के सवाल पर विधायक ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा बिहार सरकार से जमीन की घेराबंदी करा कर दो माह के अंदर सौंपने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि अभी तक 1262 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात थी जो अब 200 एकड़ बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि वैसे मेगा अल्ट्रा पावर प्लांट के रूप में जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा जमीन की और जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार पूर्ण अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट के लिए लगभग 27 सौ एकड़ जमीन की जरूरत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement