लखीसराय : सरकार द्वारा चलाये गये नशा मुक्ति अभियान के तहत छापेमारी के कारण शहर में गुटखे की कालाबाजारी खुल कर हो रही है. जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों एक रुपये का गुटखा तीन से चार रुपये में, वह भी चोरी छिपे बेचा जा रहा है.
जिन्हें गुटखा खाने की आदत है, वे मनमाने पैसे देकर खरीदारी कर रहे हैं. इस संबंध में डीआइएस सह नशा उन्मूलन अभियान प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगर ठोस इरादा हो तो आसानी से तंबाकू, सिगरेट, गुटखा आदि छोड़ा जा सकता है.