चानन :स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी शंकर मोदी के द्वज्ञरा अपने घर के पास बन रहे चबूतरा को लेकर यह दर्शाते हुए आवेदन दिया कि चबूतरा बन जाने से इस गली का रास्ता बंद हो जायेगा. आवेदन मिलने के बाद चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार के निर्देश पर पुअनि अंबिका प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ विवादित स्थल पर पहुंचकर पीओ लिख रहे थे, इसी बीच सितेश कुमार सुधांशु, विपिन ठाकुर, प्रवीण बिंद, वकील बिंद सहित अन्य लोगों के द्वारा वहां उपस्थित ग्रामीणों को भड़का कर पुलिस के साथ नोंकझोंक कर हथियार छीनने का भी प्रयास किया. पुलिस ने अपनी सूझबूझ के साथ वहां से निकले में ही भलाई समझी.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की नोंकझोंक
चानन :स्थानीय थाना अंतर्गत मानपुर गांव निवासी शंकर मोदी के द्वज्ञरा अपने घर के पास बन रहे चबूतरा को लेकर यह दर्शाते हुए आवेदन दिया कि चबूतरा बन जाने से इस गली का रास्ता बंद हो जायेगा. आवेदन मिलने के बाद चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार के निर्देश पर पुअनि अंबिका प्रसाद शर्मा पुलिस बल के […]
इस घटना को लेकर सीतेश कुमार सुधांशु, प्रबीण बिंद, विपिन ठाकुर, वकील बिंद सहित 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया. चानन थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष भी उक्त स्थल पर चबूतरा निर्माण को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. उस मामले में भी सीतश कुमार सुधांशु, विपिन ठाकुर सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीतेश अधिवक्ता का धौंस दिखाते फिरता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement