लखीसराय : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डिजिटल कार्य पद्धति, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इसकी विश्वसनीयता तथा राज्य में सर्वाधिक 9088 शाखा एवं डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा को देखते हुए पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार की सब्सिडी व डीबीटी के भुगतान के लिए बिहार राज्य ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को अधिकृत किया है.
Advertisement
सरकारी योजनाओं का लाभ अब जायेगा लाभुकों के बैंक खाते में : अनिल कुमार
लखीसराय : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की डिजिटल कार्य पद्धति, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, इसकी विश्वसनीयता तथा राज्य में सर्वाधिक 9088 शाखा एवं डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा को देखते हुए पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार की सब्सिडी व डीबीटी के भुगतान के लिए बिहार राज्य ने इंडिया पोस्ट […]
उक्त बातें पूर्वी क्षेत्र बिहार के जनरल पोस्ट मास्टर अनिल कुमार ने कही. श्री कुमार ने कहा कि सरकारी राशि के भुगतान के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को वित्त विभाग ने भी मान्यता दे दी है. अन्य बैंकों की तरह अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये एनइएफटी के माध्यम से आधार आधारित पेमेंट सिस्टम से भुगतान किया जायेगा.
इस संबंध में डॉ वित्त विभाग के संयुक्त सचिव डॉ कामेश्वर ओझा, सभी प्रधान सचिव, निदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त, उपविकास आयुक्त, विभागाध्यक्ष एवं सभी जिलाधिकारी, कार्यालय प्रधान, निकासी और व्ययन अधिकारियों को आदेश पारित कर दिया है.
ज्ञातव्य हो कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय भुगतान निगम से सीधे तौर पर जुड़ा है अत: इस बैंक में खाता खोलते ही वह खाता डीबीटी के लिए स्वत: अधिकृत हो जाता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 8442 ग्राम पंचायतों तथा 45103 गांवों तक अपने विशाल नेटवर्क 9088 शाखा के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनायी है और शहरी वाली क्षेत्रों में पहली पसंद मानते हुए बिहार सरकार ने सब्सिडी व डीबीटी भुगतान के लिए इस बैंक को अधिकृत किया है.
अब लाभार्थी पोर्टल पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का चुनाव कर अपना डीबीटी अपने खाते में आसानी से प्राप्त कर सकेंगे. श्री कुमार ने कहा कि यह बैंकिंग पहुंच से छुटे हुए क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा एवं वित्तीय समावेशन के लिए डाक विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां अन्य भुगतान बैंक पूरे राज्य में 10 शाखा भी भौतिक रूप से नहीं खोले हैं. वहीं आइपीपीबी ने पूरे बिहार में 9088 शाखा के साथ कार्य कर रहा है. आज भारत के किसी भी कोने से विश्व में कहीं भी भुगतान को आसानी से निपटा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत का एकमात्र सबसे बड़ी ऑनलाइन बैंक एवं उसकी सुलभ लाभ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और इसके मोबाइल एप के माध्यम से सभी तरह के बिलों का ऑनलाइन कर सकते हैं. साथ ही ही साथ आइपीपीबी एकाउंट को डाकघर बचत खाता से जोड़ सकते हैं, संयुक्त रूप से खोलकर आप अपने आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि खातों के मासिक किस्तों को अपने मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं. साथ ही क्यूआर कार्ड से डाकघरों में अपने पत्रों का प्रेषण करने के लिए नकदी रहित भुगतान भी कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement