लखीसराय : सदर प्रखंड स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सटे एमडीएम कार्यालय का मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें रखे कागजात को बिखेर दिया. बुधवार की शाम तक कार्यालय में रखे कागजात बीआरपी एमडीएम गोपाल शर्मा के गायब रहने के कारा एमडीएम कार्यालय का गेट खुला एवं कागजात बिखरा हुआ छोड़ दिया गया. बीइओ कार्यालय के कर्मी ने बताया कि बीआरपी श्री शर्मा को सूचना दी गयी थी कि वे अपने एमडीएम कार्यालय पहुंचकर बिखरे समान को समेट ले एवं दूसरा ताला लगा दें.
Advertisement
एमडीएम कार्यालय का चोरों ने तोड़ा ताला, आलमीरा में रखा विपत्र बिखेरा
लखीसराय : सदर प्रखंड स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सटे एमडीएम कार्यालय का मंगलवार की रात चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें रखे कागजात को बिखेर दिया. बुधवार की शाम तक कार्यालय में रखे कागजात बीआरपी एमडीएम गोपाल शर्मा के गायब रहने के कारा एमडीएम कार्यालय का गेट खुला एवं कागजात बिखरा हुआ छोड़ […]
लेकिन 5 बजे शाम तक बीआरपी के नहीं पहुंचने पर बीइओ कार्यालय में ताला लगा दिया गया है. हालांकि इस संबंध में बीइओ रामविलास ने टाउन थानाध्यक्ष के नाम से एक आवेदन दिया है. जिसमें बीइओ कार्यालय के प्रांगण में स्थित एमडीएम कार्यालय का ताला तोड़कर उसमें रखे कागजात को बिखेर देने को लेकर चर्चा की गयी है.
इधर, एमडीएम बीआपी गोपाल शर्मा ने फोन पर बताया कि वें 10 बजे सुबह के बाद कार्यालय पहुंचे कार्यालय से रसोइया के कुछ कागजात गायब है. इधर, चर्चा है कि जब रुपया-पैसा या अन्य जरूरी कार्य के चीज नहीं होने पर चोरों ने किस उद्देश्य से दरवाजा का ताला तोड़ा है, जबकि कार्यालय में सिर्फ कागजात ही मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement