लखीसराय : पुलिस विभाग अपराध पर रोकथाम सहित जिले के प्रसिद्ध अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर जिला मुख्यालय के समीप जमुई मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर भी ली है तथा जल्द ही कैमरे को लगा दिया जायेगा.
Advertisement
बालू माफियाओं पर सख्ती, जमुई मोड़ पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा
लखीसराय : पुलिस विभाग अपराध पर रोकथाम सहित जिले के प्रसिद्ध अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर जिला मुख्यालय के समीप जमुई मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर भी ली है तथा जल्द ही कैमरे को […]
यहां बता दें कि समाहरणालय के समीप अवस्थित जमुई मोड़ समाहरणालय की भी सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसकी कैमरे से निगरानी रखे जाने से न सिर्फ जमुई मोड़ के रास्ते निकलने वाले अवैध बालू लदे वाहनों ही नहीं बल्कि संदिग्धों पर भी नजर रखी जा सकेगी.
वहीं नो इंट्री के समय वाहनों के आवागमन पर भी नजर बनी रहेगी. जिसकी मॉनीटरिंग कवैया थाना से किया जायेगा. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि जमुई मोड़ पर सीसीटीवी लगाने की योजना है तथा जल्द ही इसे पूरा कर लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखने के साथ ही उनकी गतिविधियों को रिकार्ड भी किया जा सकेगा. वहीं वाहनों के परिचालन पर भी नजर रखी जायेगी.यहां बता दें कि हलसी में थाना के सामने मुख्य सड़क पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा चुका है. यदि इसी तरह शहर के मुख्य चौराहा विद्यापीठ पर टाउन थाना की निगरानी में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाये तो एनएच 80 के आवागमन पर के साथ ही अवैध बालू कारोबार पर भी काफी हद तक लगाम लग सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement