23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिक आवर में लगातार लग रहा जाम ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं

सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार सूर्यगढ़ा में मुख्य सड़क पर सुबह से शाम तक जाम की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है. पिक आवर में परेशानी और गहरा जाता है. पिक आवर में जब बडे वाहन बाजार से होकर गुजरते हैं तो जाम तय माना जाता है. मुख्य बाजार में शहीद स्मृति चौक से […]

सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार सूर्यगढ़ा में मुख्य सड़क पर सुबह से शाम तक जाम की वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है. पिक आवर में परेशानी और गहरा जाता है. पिक आवर में जब बडे वाहन बाजार से होकर गुजरते हैं तो जाम तय माना जाता है.

मुख्य बाजार में शहीद स्मृति चौक से सरकारी बस पड़ाव तक पिकआवर में लगातार जाम की स्थिति बन रही है. बड़े वाहन के बाजार में प्रवेश कर जाने पर यातायात लगभग थम सा जाता है. बाजार में सड़क पर ही वाहन पडाव, फुटपाथी बाजार आदि सजने से परेशानी बनी हुई है
बाजार में ट्रैफिक कंट्रोल की नहीं है व्यवस्था : सूर्यगढ़ा बाजार में ट्रैफिक कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं रहने की वजह से परेशानी बनी हुई है. पहले स्थानीय पुलिस बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही थी लेकिन हाल के दिनों में सह व्यवस्था परी तरह ध्वस्त हो गया है.
बाजार में यदा-कदा चौकीदार हाथ में डंडा थामे किसी कोने में खड़े नजर आते हैं. स्थानीय पुलिस, बल की कमी का रोना रो रहा है.हर रोज सड़क पर ही फुटपाथी बाजार सज रहा है जो परेशानी का कारण बना हुआ है.
बेसिक स्कूल के समीप जिला परिषद की जमीन पर दुकान बनाकर वहां फुटपाथी बाजार को शिफ्ट करने की पहल की गयी थी लेकिन अभी तक इसका टेंडर भी नहीं हुआ जिससे निर्माण कार्य अधर में है. एनएच 80 पर दोनों ओर सडक पर सब्जी, मछली आदि की दुकान सजने की वजह से बाजार में 23 फीट चौड़ी सड़क सिकुड़कर 13-14 फीट रह जा रहा है जो जाम का मुख्य कारण है.
सड़क पर ही संचालित हो रहा वाहन पड़ाव
सूर्यगढ़ा बाजार में सरकारी वाहन पड़ाव से लेकर प्राइवेट यात्री वाहन पड़ाव तक सभी एनएव 80 पर ही संचालित हो रहा है. शहीद द्वार से पब्लिक हाई स्कूल तक सडक के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ी किया जा रहा है जिससे सुबह से रात तक इन जगहो पर लगातार जाम लग रहा है.
सड़क पर वाहन चालकों की मनमानी चलती है. जब कभी भी पिक आवर में बाजार में बडे वाहन का प्रवेश होता है जाम की स्थिति और जटिल हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें