Advertisement
तस्करी के खिलाफ अभियान : तीन ट्रैक्टर जब्त
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशन में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में किऊल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी में एक ट्रैक्टर बंशीपुर गांव के समीप पकड़ा गया. वहीं टाउन थाना क्षेत्र से दो ट्रेक्टर को पकड़ थाना लाया गया है. बंशीपुर में किऊल थाना पुलिस द्वारा पकड़े […]
लखीसराय : पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देशन में अवैध बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में किऊल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी में एक ट्रैक्टर बंशीपुर गांव के समीप पकड़ा गया.
वहीं टाउन थाना क्षेत्र से दो ट्रेक्टर को पकड़ थाना लाया गया है. बंशीपुर में किऊल थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर चालक ने पुलिस को दूर से देखते ही हाइड्रोलिक उठाकर बालू को बीच सड़क पर गिरा के चालक फरार होने में सफल हो गया.
वहीं टाउन थाना पुलिस द्वारा बालू भरे जब्त ट्रेक्टर का चालक दूर से ही पुलिस को देख चाबी सहित भाग खड़ा हुआ. किसी भी ट्रैक्टर व ट्रेलर में नंबर नहीं है. इंजन व चेचिस के नंबर के आधार पर मामला दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है.
ऐसा देखा जा रहा है कि अधिकांश ट्रैक्टरों व टेलरों में नंबर नही रहता है. यदि रहता भी है तो उसे किसी चीज से मिटाकर सड़कों पर चलाया जाता है. बाद में किसी फर्जी चालक, पंजीकृत टेलर, ट्रैक्टर को पुलिस व न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कर जमानत ले लिया जाता है. इसलिए कि न्यायालय से जमानत से सबंधित आदेश में गाड़ी का नंबर रहता है.
चेचिस व इंजन के नंबर सबंधित ऑनर बुक से मिलान करने की थाना में फुर्सत किसको रहती है. अधिकांश ट्रैक्टरों में नव सिखुआ चालक रहता है, लेकिन बालू भरे वाहनों के पकड़े जाने के बाद सारे कागजात चुस्त दुरुस्त हो जाता है. जिसमें पुलिस की सबल भूमिका रहने की बात जानबूझ के अभियोजन कमजोर किये जाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement