रामगढ़ चौक पीएचसी के पास दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर
Advertisement
दुर्घटना में तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
रामगढ़ चौक पीएचसी के पास दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर लखीसराय/रामगढ़ चौक : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक पीएचसी के पास बुधवार की सुबह दो बाइक में आमने सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से […]
लखीसराय/रामगढ़ चौक : जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक पीएचसी के पास बुधवार की सुबह दो बाइक में आमने सामने की हुई टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये है. मृतक की पहचान हलसी प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरवा ग्रामवासी किशोरी यादव के 35 वर्षीय पुत्र श्रवण यादव उर्फ फेकन यादव के रूप में की गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक फेकन यादव अपने घर से रामगढ़ चौक चावल मिल में काम करने बाइक से जा रहा था. उसके साथ उसी के गांव का रामखेलावन यादव का पुत्र धनेश्वर यादव भी था.
जिसे गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि जिस बाइक से उसके बाइक की टक्कर हुई, उसे पुरानी चौक सिकंदरा जमुई का विक्की चला रहा था, जो लखीसराय जिले के कोनीपार से सिकंदरा जा रहा था. घटना में विक्की भी बुरी तरह घायल हो गया, जिसका सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज चल रहा है. जबकि विक्की के साथ बाइक पर बैठा साधु घटना के उपरांत सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद से फरार है. सदर अस्पताल के डॉ अशोक कुमार सिंह के अनुसार विक्की की हालत खतरे से बाहर है. जबकि साधु को हल्की चोट पहुंची थी. दोनों बाइक को रामगढ़ चौक पुलिस जब्त कर थाना ले गयी है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा सदर अस्पताल पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है. शेखपुरवा निवासी जदयू नेता योगेंद्र राय के सहयोग से घायल धनेश्वर को पटना इलाज के लिए भेजा गया जबकि मृतक के परिवार को भी आर्थिक सहायता प्रदान किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement