कटिहार : कटिहार के सिरसा स्थित गढ़वाल ग्राउंड (आर्मी कैंप) में 28 मई से 6 जून 2014 तक सेना बहाली कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस बहाली में बारह जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस संबंध में कर्नल जेएस राडकर ने बताया कि 28 मई को बांका, 29 मई को खगड़िया, 30 मई को सुपौल, अररिया व किशनगंज, 31 मई को बेगूसराय, एक जून को मुंगेर, दो जून को भागलपुर, चार जून को सहरसा व पूर्णिया और पांच जून को कटिहार के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.
छह जून को सभी बारह जिलों के केवल नर्सिग सहायक और सभी ट्रेड्स के लिए एनसीसी, ए, बी, सी प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थियों की बहाली होगी. ये अभ्यर्थी बहाली में किसी और दिन भाग नहीं ले सकेंगे. इस बहाली में सैनिक तकनीकी के लिए भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कुल 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को आगाह करते हुए कहा कि वे दलालों से संपर्क न करें और फर्जी दस्तावेज न लाएं. अगर कोई भी अभ्यर्थी फर्जी दस्तावेजों के साथ बहाली में आयेंगे, तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा.