एएसपी अभियान ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात मारा छापा
Advertisement
लाइन होटल से शराब बरामद
एएसपी अभियान ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात मारा छापा बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर दरियारपुर गांव के समीप की घटना लखीसराय : जिले एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप एनएच 80 पर स्थित […]
बड़हिया थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर दरियारपुर गांव के समीप की घटना
लखीसराय : जिले एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़हिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के समीप एनएच 80 पर स्थित एक लाइन होटल में छापेमारी कर विभिन्न मात्रा वाली 38 बोतल विदेशी शराब बरामद की. शराब बरामदगी होने के बाद उन्होंने होटल संचालक अरविंद सिंह एवं उसके पुत्र धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर बड़हिया थाना पुलिस को सौंप दिया़ इस संबंध में एएसपी अभियान श्री उपाध्याय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी की एनएच 80 पर स्थित लाइन होटल से शराब उपलब्ध करायी जाती है. जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस बल के साथ छापेमारी की.
वहीं इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि बरामद शराब में सभी बोतल रॉयल स्टेग कंपनी की है, जिसमें 375 एमएल की 28 बोतल, 180 एएल की 8 बोतल तथा 750 एमएल की दो बोतल शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं सूत्रों की मानें तो लाइन होटल में हरियाणा से शराब मंगाकर रखा जाता था तथा वहां से डिलेवरी ब्वॉय के माध्यम से लोगों के घरों तक शराब की भेजी जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement