लखीसराय : शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नरेंद्र कुमार द्वारा बुधवार को पिपरिया शिक्षांचल के लगभग एक दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण में कई विद्यालयों में चल रहे मध्याह्न भोजन में घोर अनियमितता पाये जाने की बात सामने आयी. कहीं अंडा नहीं मिलने की शिकायत बच्चों द्वारा किया गया तो कहीं बनाया गया भोजन ही घट गया. जिसे लेकर बच्चों ने पदाधिकारी के सामने अपनी शिकायत रखी.
अधिकांश विद्यालयों में मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं मुहैया कराए जाने की जानकारी मिली. श्री कुमार ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीह पिपरिया, प्राथमिक विद्यालय पाकरतड, डीपीपी प्राथमिक विद्यालय वलीपुर, डीपी प्राथमिक विद्यालय बसौना, प्राथमिक टोला काशिस्थान, उत्क्रमित मध्यविद्यालय पिपरिया दियारा, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया करारी, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया, प्राथमिक विद्यालय पिपरिया पश्चिमी आदि का निरीक्षण किया गया.