लखीसराय : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 11 हजार वोल्ट की जर्जर तार मौत को आमंत्रण दे रहा है. तार बदलने की अधिकारियों द्वारा कवायद नहीं की जा रही है. जबकि तार गिरने से आये दिन दुर्घटनाओं में पशुओं एवं लोगों की मौत की खबर सुनने में आते रहता है. कुछ दिन पूर्व ही एन एच 80 स्थित रामपुर मुख्य सड़क के किनारे श्याम सिंह का एक दुधारू गाय की मौत 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार गिरने से हो गयी थी. इसके अलावे रामपुर गांव में ही घास लाने के क्रम में टूटे बिजली के तार की चपेट में ओ जाने से एक वृद्ध की मौत हो चुकी थी.
इसी तरह गढ़ी विशनपुर गांव में भी पिछले दो माह पूर्व ही जर्जर तार के गिरे होने के कारण घास काटने के क्रम में तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की जान चली गयी. हालांकि पुलिस एवं विद्युत विभाग के झंझट से बचने के लिये मृतक परिजन कोई कार्रवाई नहीं किया. हाल के दिनों में 440 वोल्ट के तार को बदल कर कवर तार चढ़ाया गया है.
लेकिन 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार अभी तक नहीं बदला गया है. जिससे कि लोगों के बीच खतरा मंडराते रहता है. शहर की नजदीक गढ़ी विशनपुर, रामपुर, खगौर गांव में आबादी वाले जगहों से 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार गुजरा है. जिससे यहां के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. गढ़ी विशनपुर मुख्य सड़क के दाहिने ओर 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार गुजरा है.