ठाकुरगंज(किशनगंज).ठाकुरगंज नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को डाक विभाग की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता सहायक अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने की. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल थे . बैठक में डाकघर की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सहायक अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों को विभाग के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा आमजन को इससे लाभांवित कराने के लिए प्रेरित किया. डाकघर की महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना, दुर्घटना की बीमा ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना सहित अन्य सभी योजनाओं पर जानकारी देकर इन योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए उपस्थित लोगो को प्रेरित किया. इस दौरान बताया गया की अगर आपको नकदी की जरूरत है और एटीएम जाने का समय नहीं है तो पोस्टमैन (डाकिया) घर पर ही कैश पहुंचा जाएगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार के जरिए घर पर नकदी देने की सेवा शुरू की है. मौके पर पोस्टमास्टर गौतम दत्त , उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा, पार्षद अमित सिन्हा, दिलीप सिंह, सजन कुमार, देवाशीष विश्वास , पार्षद प्रतिनिधि खालिक अंसारी, मनोज चौधर,शंभू लाल सिंह , अनिल साह, प्रदीप साह,, डाककर्मी अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है