जोगबनीः एसएसबी ने बुधवार की रात जोगबनी के दो अलग-अलग स्थानों से नशीली दवाओं सहित भारी मात्र में कोरेक्स जब्त किया है. मिली जानकारी अनुसार ये नशीली दवाइयां तस्करी के माध्यम से नेपाल ले जायी जा रही थीं. कार्रवाई के दौरान नेपाल नंबर की एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया गया. जब्त कोडिन कफ सिरप व नशा में प्रयोग होने वाली सूई का अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख 25 हजार रुपये आंका गया है.
बोले एसएसबी सेनानायक
एसएसबी सहायक सेनानायक बांके बिहारी ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग आठ बजे जब एसएसबी जवान महेश्वरी इमली गाछ के समीप जांच अभियान चला रहे थे. उसी समय फारबिसगंज की ओर से एक बाइक को रोकने पर चालक बाइक लेकर भागने लगा. जवानों ने बाइक का पीछा किया. यह देख मुख्य बाजार के साड़ी महल के पास बाइक सवार बाइक छोड़ भाग निकला. डिक्की खोल जांच करने पर उसमें 50 बोतल कोरेक्स, 154 पीस मोरफीन, 131 ट्राइजीलेब व 150 पीस एविल की सूई मिली. बाइक नेपाली नंबर की थी.
पल्सर बाइक नंबर बा.17 प 5008 को जवानों ने जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. वहीं गुरुवार की सुबह एसएसबी जवानों ने सीमा क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 के समीप गश्ती के क्रम जब साइकिल पर सवार एक तस्कर को रोका, तो वह साइकिल छोड़ फरार हो गया. साइकिल पर रखे बैग की जांच करने पर उसमें 340 बोतल कोरेक्स मिला. एसएसबी सहायक सेनानायक ने बताया कि इन सभी की जब्ती सूची बना कर कस्टम को सौंप दिया जायेगा. अभियान में एसएसबी के विकास कुमार, पंकज बोरा, राहुल कुमार, विनय व मनजीत मिश्र शामिल थे.