-मागों के समर्थन में की जम कर की नारेबाजी
किशनगंजः बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की जिला इकाई के सदस्यों ने अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार की शाम मशाल जुलूस निकाल कर विरोध-प्रदर्शन किया. शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरने के दौरान संघ के सदस्यों ने जम कर सरकार विरोधी नारे भी लगाये. स्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन से निकला जुलूस पश्चिमपाली, सुभाषपल्ली, लाइन, डे मार्केट होता हुआ समाहरणालय भवन तक पहुंचा व जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष चंद्र कुमार सिन्हा व कार्यालय सचिव घनश्याम सिन्हा ने बताया कि संघ के सदस्य भत्ता वृद्धि, पेंशन, अन्य विभागों में नौकरी, आयु सीमा बढ़ाये जाने जैसी मांगों के न माने जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेगा.
इस मौके पर मायानंद यादव, जितेन पहासपान, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव, अब्दुल लतीफ, महेश कुमार, श्याम कुमार बैठा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.