कार्यक्रम . रुइधासा मैदान में लोगों को शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गयी
Advertisement
मद्य निषेध दिवस पर निकाली गयी रैली
कार्यक्रम . रुइधासा मैदान में लोगों को शराब के सेवन से दूर रहने की सलाह दी गयी रैली में भाग लेती छात्राएं शराब ऐसी जहर है, जो सेवन करनेवाले को मौत की मुंह में धकेल देती है : मुजाहिद किशनगंज : मद्य निषेध दिवस पर शनिवार को स्कूली बच्चों द्वारा रूईधासा मैदान से प्रभात फेरी […]
रैली में भाग लेती छात्राएं
शराब ऐसी जहर है, जो सेवन करनेवाले को मौत की मुंह में धकेल देती है : मुजाहिद
किशनगंज : मद्य निषेध दिवस पर शनिवार को स्कूली बच्चों द्वारा रूईधासा मैदान से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य शराब सेवन से होने वाली हानि से जनता को जागरूक करना है. इससे पूर्व 22 नवंबर को इंटर उच्च विद्यालय में स्कूलों बच्चों के बीच चित्रकला निबंध आदि संभागों में प्रतियोगिता परीक्षा ली गयी थी
जिसमें मद्य निषेध से जुड़े विषय शामिल थे. प्रतियोगिता में शीर्ष तीन प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जदयू विधायक मुजाहिद आलम के द्वारा पुरस्कृत किया गया. प्रभात फेरी रूईधासा मैदान से निकल कर गांधी चौक तक गयी. प्रभात फेरी का उद्देश्य अवाम के बीच शराब सेवन से दूर रहने एवं इससे होने वाले नुकसान के प्रति आगाह करना था. एक अप्रैल से देशी शराब पर बिहार में प्रतिबंध लगाया एवं 5 अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी की घोषणा राज्य सरकार द्वारा कर दी गयी है. शराब ऐसा जहर है जो सेवन करने वाले को धीरे धीरे मौत की मुंह में धकेल देता है. साथ ही कहा कि शराबबंदी की घोषणा के बाद पूरे राज्य में नयी शराब नीति लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. शराब क्रय, विक्रय, सेवन सभी आपराधिक वारदात है. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी उत्पाद एवं मद्य निषेध मनीष कुमार, डीपीओ शिक्षा विभाग आशीष रंजन सिन्हा व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement