परेशानी . दोपहर में कैश खत्म होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ा
Advertisement
घटने लगी बैंक व एटीएम में लाइन
परेशानी . दोपहर में कैश खत्म होने के कारण लोगों को वापस लौटना पड़ा कतार में खड़े लोग. नोटबंदी के बाद बैंकों में नोट बदलने का सिलसिला जारी है.सोमवार को भी बैंक के सामने लोगों की लंबी लाइन सुबह से ही लगी थी. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये नोट […]
कतार में खड़े लोग.
नोटबंदी के बाद बैंकों में नोट बदलने का सिलसिला जारी है.सोमवार को भी बैंक के सामने लोगों की लंबी लाइन सुबह से ही लगी थी. लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये नोट पाने और छोटी राशि के नोट के लिए मशक्कत करते दिखे.
किशनगंज : नोटबंदी के बाद शुरू हुई परेशानी साेमवार को भी खत्म नहीं हो सकी. लोग सुबह से लाइन में लगे रहे और जब बारी आई तो खगड़ा एसबीआई शाखा में नोट ही खत्म हो गया. कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा खगड़ा में रुपया बदलने आये लोगों को मात्र 1000 रुूपये भुगतान करना था. एटीएम हो या फिर बैंक.
जरूरत के अनुसार नोट उपलब्ध न होने के कारण घंटों पसीना बहाने के बाद भी जनता मायूस लौटी. एटीएम तो खुलने के एक घंटे के अंदर ही जवाब देने लगे थे. एसबीआई मुख्य शाखा और पश्चिम पाली शाखा को छोड़ दोपहर तक बैंक भी खाली होने लगी. लोगों की शिकायत है कि लंबी लाइनों के चलते अपने खाते में राशि जमा कराने अथवा निकालने में उन्हें काफी समय लग रहा है. सरकार को पुराने नोट बंद करने की घोषणा करने से पहले तैयारियां पूरी कर लेनी चाहिए थी.
एसबीआई मुख्य शाखा गांधी चौक, एसबीआई शाखा पश्चिमपाली और कैलटैक्स चौक, कोरपोरेशन बैंक, इंडियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, आईसीआई, एचडीएफसी शाखाओं के बाहर लाइन लगाकर खड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement