कार्रवाई . जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने एडीएम व एएसपी काे जांच का जिम्मा सौंपा
Advertisement
मंदिर निर्माण पर डीएम ने लगायी रोक
कार्रवाई . जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने एडीएम व एएसपी काे जांच का जिम्मा सौंपा पत्रकारों को संबोधित करते डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा. दो मजदूर व एक स्थानीय युवक सहित कुल छह लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, निर्माण कार्य के लिए रखी सामग्री जब्त ़की गयी. किशनगंज : कानून को अपने हाथ […]
पत्रकारों को संबोधित करते डीएम पंकज दीक्षित, एसपी राजीव मिश्रा.
दो मजदूर व एक स्थानीय युवक सहित कुल छह लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, निर्माण कार्य के लिए रखी सामग्री जब्त ़की गयी.
किशनगंज : कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है़ जिस जगह मंदिर निर्माण कराया जा रहा था वहां अगले आदेश तक के लिए यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया. ऐसे में निर्माण कार्य को आगे बढ़ाना गैर कानूनी है़ यह बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही़ शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्टेटस को लगा रहने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ करने की सूचना मिलने पर एसडीओ को कार्य रुकवाने के लिए भेजा गया था़
परंतु कुछ लोग अनियंत्रित और उग्र हो गये़ डीएम ने कहा कि उपद्रव करने एवं विधि व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़ डीएम एवं एसपी ने बताया कि वे तड़के सुबह मंदिर के विवादित स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इसी दौरान वहां पर मौजूद दो मजदूर एवं एक स्थानीय युवक सहित कुल छह लोगों को हिरासत में ले लिया़ हिरासत में लिये गये लोगों में मुकेश कुमार, राम लखन शर्मा, लाल बाबू पोद्दार, कमल राय, अनिल राय एवं शंकर पासवान शामिल है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही थी. डीएम ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए रखी सामग्री को भी जब्त कर लिया गया. वहीं एसडीओ के ऊपर लगे निजी आरोप के संबंध में डीएम ने कहा कि इस संबंध में अलग से जांच किया जायेगा़ मौके पर पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा भी मौजूद थे़
एडीएम व एएसपी करेंगे जांच
शहर के कालू चौक स्थित निर्माणाधीन काली मंदिर प्रकरण की जांच एडीएम और एएसपी करेंगे. इसकी जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने दी. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच रिपोर्ट दस दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement